वीडियो डेस्क। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स 500 के नोटों से नाक पोंछता हुआ दिखा दिया था। शख्स का कहना था कि कोरोना वायरस अल्लाह का श्राप है। ये वीडियो टिक टॉक पर वायरल हो गया था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने महाराष्ट्र में उस शख्स को पकड़ भी लिया था। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि नोटो से चेहरा और नाक पोछने वाले शख्स को पुलिस जमकर पीटा। पुलिस ने इतना पीटा कि चमड़ी तक उधड़ गई। लेकिन पुलिस की पिटाई में नजर आ रहा व्यक्ति दूसरा है। वीडियो गलत दावे के साथ वायरल हो रहा है।