सोशल मीडिया पर सांप और चुहिया की लड़ाई वाली वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक सांप चुहिया के बच्चे को मुंह में दबाकर बड़ी तेजी से भागता हुआ नजर आ रहा है और वहीं चुहिया अपने बच्चे को बचाने के लिए सांप के पीछे भागते हुए उससे भिड़ जाती है।
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर सांप और चुहिया की लड़ाई वाली वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक सांप चुहिया के बच्चे को मुंह में दबाकर बड़ी तेजी से भागता हुआ नजर आ रहा है और वहीं चुहिया अपने बच्चे को बचाने के लिए सांप के पीछे भागते हुए उससे भिड़ जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं इस भिड़ंत में चुहिया अपनी जान की बिना परवाह किये सांप के पूंछ को पीछे से पकड़ लेती है ताकि वह उसके बच्चे को लेकर भाग न सके। कहते हैं मां अपने बच्चे की जान के लिए कुछ भी कर सकती है। आखिरकार वहीं हुआ, चुहिया के हिम्मत के सामने सांप की हार होती है. सांप चुहिया के बच्चे को छोड़कर अपनी जान बचाकर भाग जाता है। इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता नंदा ने इसे शेयर किया।