जबसे भारत में ट्रैफिक के नए नियम लागू हुए हैं, तबसे चालान को लेकर चिकचिक शुरू हो गई है। आए दिन ट्रैफिक पुलिस चालान को लेकर बदनामी झेल रही है।
तमिलनाडु: जबसे भारत में ट्रैफिक के नए नियम लागू हुए हैं, तबसे चालान को लेकर चिकचिक शुरू हो गई है। आए दिन ट्रैफिक पुलिस चालान को लेकर बदनामी झेल रही है। हाल ही में तमिलनाडु के पेन्नागराम में एक सब इंस्पेक्टर द्वारा साइकिल वाले का चालान काटे जाने का वीडियो सामने आया। इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने पुलिस की फजीहत करनी शुरू कर दी।
जब इस वीडियो की असलियत जानने की कोशिश की गई, तो पता चला कि इस वीडियो के बारे में जो दिखाया जा रहा है, वो असलियत नहीं है। दरअसल, पुलिस ने साइकिल वाले को इसलिए रोका था क्यूंकि वो साइकिल का हैंडल छोड़कर चला रहा था। जब पुलिस ने उसे टोका तो वो बहस करने लगा। इस कारण पुलिस ने उसकी साइकिल किनारे पर लगा दी। हालांकि, उसे समझाने के बाद पुलिस ने जाने दिया था।