उड़ीसा के गंजम में एक हाथी अचानक बड़े से गड्ढे में जा गिरा। गड्ढा काफी गहरा था, जिसकी वजह से हाथी बाहर नहीं निकल सका।
वीडियो डेस्क। उड़ीसा के गंजम में एक हाथी अचानक बड़े से गड्ढे में जा गिरा। गड्ढा काफी गहरा था, जिसकी वजह से हाथी बाहर नहीं निकल सका। वन विभाग की टीम को मौके पर पहुंची और हाथी को गड्ढे से बाहर निकाला गया। वन विभाग की टीम ने हाथी को निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढे के सामने से मिट्टी को हटवाया और फिर कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को बाहर निकाला गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।