एयर मार्शल पीवी अय्यर (रिटा.) बुधवार को 90 साल के हो गए। लेकिन वह जिम में इस उम्र में भी एक प्रोफेशनल की तरह पुल-अप्स कर रहे हैं।
वीडियो डेस्क। एयर मार्शल पीवी अय्यर (रिटा.) बुधवार को 90 साल के हो गए। लेकिन वह जिम में इस उम्र में भी एक प्रोफेशनल की तरह पुल-अप्स कर रहे हैं। भारतीय वायुसेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर उनका एक विडियो शेयर किया है। जिसमें वह पुल-अप्स करते दिखाई दे रहे हैं। आईएएफ ने कहा, 'एयर मार्शल पीनी अय्यर के जोश को देखकर खुशी हो रही है। वह बहुत सारे लोगों के लिये प्रेरणा के स्रोत हैं। वह एक स्पोर्ट्सपर्सन हैं और उन्होंने साबित किया है कि उम्र सिर्फ संख्या है। हम उन्हें 90वें जन्म दिन पर शुभकामनाएं देते हैं।'