दुनियाभर में आतंक मचाने वाले कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। अभी तक देश में वायरस से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
हटके डेस्क: दुनियाभर में आतंक मचाने वाले कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। अभी तक देश में वायरस से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उस कमरे की झलक दिखाई गई, जहां कोरोना वायरस के मरीज रखे जा रहेहैं। इन कमरों में लोगों को साफ़ बेड, खाना और पीने का पानी दिया जा रहा है। साथ ही उन्हें मच्छर से बचने के लिए ऑल आउट भी दिया जा रहा है। तमाम सुविधाओं से लैस इस कमरे का वीडियो वायरल हो रहा है।