यूएस के मिशिगन शहर में बच्चों के स्विमिंग पूल में उस वक्त एक हादसा हो गया जब स्विमिंग के दौरान 2 साल का मासूम डूब गया।
वीडियो डेस्क। यूएस के मिशिगन शहर में बच्चों के स्विमिंग पूल में उस वक्त एक हादसा हो गया जब स्विमिंग के दौरान 2 साल का मासूम डूब गया। वो ऊपर आने की बहुत कोशिश कर रहा है था लेकिन अंदर जा पहुंचा। बच्चे पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। कुछ मिनट बाद जब एक महिला की नजर पड़ी तो बच्चे को निकाला गया। गनीमत रही की बच्चे की जान बच गई। सोशल मीडिया पर हादसे का CCTV फुटेज वायरल हो रहा है।