50 साल के टॉमी हॉर्टन के होश तब उड़ गए, जब उसने अपनी कार में 6 पैरों वाला एक अजीबोगरीब कीड़ा देखा। टॉमी ने उसका वीडियो बनाकर कार से बाहर निकलना उचित समझा। ये कीड़ा 6 पैरों का था।
साउथ कैरोलिना: यहां रहने वाले 50 साल के टॉमी हॉर्टन के होश तब उड़ गए, जब उसने अपनी कार में 6 पैरों वाला एक अजीबोगरीब कीड़ा देखा। टॉमी ने उसका वीडियो बनाकर कार से बाहर निकलना उचित समझा। ये कीड़ा 6 पैरों का था। शख्स के मुताबिक, वो दूसरे गृह का प्राणी लग रहा था। जब उसने इसका वीडियो शेयर किया तो कुछ लोग इसे तितली बताने लगे तो कुछ ने इसे हैग मॉथ खा। ये कीड़ा सेब के पेड़ पर पाया जाता है। वैसे कुछ लोगों के मुताबिक, अगर ये काट ले, तो इंसान दर्द से छटपटा जाता है।