लिफ्ट में फंसी रस्सी और रस्सी में फंसी कुत्ते की जान, देखें वीडियो
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर यूएस के टेक्सास का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बेजुबान की जान बाल-बाल बच गई। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एक महिला अपने डॉग को लेकर लिफ्ट में जा रही थी तभी महिला अंदर हो गई जबकि डॉग बाहर ही रह गया। डॉग के गले में फंसी रस्सी लिफ्ट में फंस गई अचानक वहां से निकल ले एक शख्स ने देखते ही इसकी जान बचा ली। टेक्सास के इस वीडियो के वायरल होने के बाद 27 साल के जॉनी मैथिस की खूब तारीफ हो रही है।