सोशल मीडिया पर एक बच्चे का फूट फूट कर रोने का वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक बच्चे का फूट फूट कर रोने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बच्चा पढ़ाई से दुखी होकर रो रहा है। वीडियो में बच्चे को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि वो टीचर से कह रहा है उसे a for apple बोलने में मुंह दुखता है और टीचर उससे a for apple बोलवा रही है। बच्चा कहता है कि उसे जल्दी छुट्टी भी नहीं दी जा रही है।