सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सांप ने पूरा कि पूरा तौलिया ही निगल लिया। समंदर के किनारे से सांप मिला जिसने बीच टॉवल निगला हुआ था।
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सांप ने पूरा कि पूरा तौलिया ही निगल लिया। समंदर के किनारे से सांप मिला जिसने बीच टॉवल निगला हुआ था। सांप को एनिमल हॉस्पिटल लाया गया जहां इसका ऑपरेशन कर इसे निकाला गया।