वीडियो डेस्क। डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मचारी ये वे लोग हैं जो दिन रात आपकी सेवा में लगे हैं। पुलिस तत्पर है आप तक हर सुविधा पहुंचाने के लिए और डॉक्टर तत्पर हैं आपको हर संभव इलाज
वीडियो डेस्क। डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मचारी ये वे लोग हैं जो दिन रात आपकी सेवा में लगे हैं। पुलिस तत्पर है आप तक हर सुविधा पहुंचाने के लिए और डॉक्टर तत्पर हैं आपको हर संभव इलाज देने के लिए। इस महामारी में तमाम ऐसे वीडियो हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वहीं एक महिला पुलिसकर्मी मास्क बना रही है ताकि लोगों तक मास्क पहुंचाया जा सकें। इनकी इस सेवा का कोई मोल नहीं है। सागर जिले के खुरई थाने की महिला आरक्षक सुश्री सृष्टि श्रोतिया की लगन को सलाम! लॉक डाऊन में ये अपनी ड्यूटी निभाती हैं, फिर घर में मास्क बनाती हैं। ख़ास बात ये कि वे मास्क बेचती नहीं, बल्कि स्टॉफ और जनता को बांट रही हैं। थाने का अधिकांश स्टॉफ यही मास्क उपयोग कर रहा है।