टिकटॉक पर स्कल ब्रेकर चैलेंज इन दिनों युवाओं में बहुत लोकप्रिय हो रहा है, लेकिन यह बेहद खतरनाक चलन है। इस चैलेंज को आजमाने वाले जिंदगीभर के लिए अपाहिज हो सकते हैं या फिर जान भी जा सकती है।
वीडिोयो डेस्क। टिकटॉक पर स्कल ब्रेकर चैलेंज इन दिनों युवाओं में बहुत लोकप्रिय हो रहा है, लेकिन यह बेहद खतरनाक चलन है। इस चैलेंज को आजमाने वाले जिंदगीभर के लिए अपाहिज हो सकते हैं या फिर जान भी जा सकती है। पश्चिमी देशों में टिकटॉक पर इस गेम के प्रति यूथ में पागलपन को देखते हुए डॉक्टरों ने चेतावनी दी है। ये चैलेंज इतना खतरनाक है कि आपको जिंदगी भर के लिए अपाहिज बनाकर वीलचेयर पर बैठा सकता है। इसमें जान तक जाने का खतरा है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स गिर कर बेहोश हो गया।