केप्के नाम के इस शख्स ने एक घडियाल को पकड़ कर ज़बरदस्ती उससे खुद को कटवाने की कोशिश की। इसके बाद उसने ज़बरदस्ती उसे बियर पिलाने की कोशिश की।
हटके डेस्क: फ्लोरिडा में एक शख्स और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। केप्के नाम के इस शख्स ने एक घडियाल को पकड़ कर ज़बरदस्ती उससे खुद को कटवाने की कोशिश की। इसके बाद उसने ज़बरदस्ती उसे बियर पिलाने की कोशिश की। पूछताछ में उसने बताया कि यह घड़ियाल उसका दोस्त पकड़ कर लाया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।