कहते हैं कि जब भक्त मुश्किल में होता है, तब भगवान उसकी मदद के लिए कही न कहीं से आ ही जाते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ।
हटके डेस्क: कहते हैं कि जब भक्त मुश्किल में होता है, तब भगवान उसकी मदद के लिए कही न कहीं से आ ही जाते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में एक शख्स को चार लोग मारते नजर आए। बेचारे को मार खाता देख वहां बैल दौड़कर पहुंचा। उसने शख्स को गुंडों से बचाया। साथ ही बैल ने बदमाशों को सींघ मारकर भगा दिया।