पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के ओकरा में रहने वाले पेरेंट्स ने अपनी गैरमौजूदगी में बच्चों का ख्याल रखने के लिए एक रिश्तेदार को बुलाया था। लेकिन जालिम रिश्तेदार ने बच्चों को इस दौरान काफी मारा।
पाकिस्तान: ऐसा कई बार होता है कि पेरेंट्स को किसी काम से बाहर जाना पड़ता है। तब वो अपने बच्चों का ध्यान रखने के लिए अपने किसी रिलेटिव को बुला लेते हैं। ऐसा ही कुछ किया पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के ओकरा में रहने वाले पेरेंट्स ने। उन्होंने अपनी गैरमौजूदगी में बच्चों का ख्याल रखने के लिए एक रिश्तेदार को बुलाया था। लेकिन जालिम रिश्तेदार ने बच्चों को इस दौरान काफी मारा। साथ ही उसका वीडियो भी बनाया। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने शख्स को अरेस्ट भी ककर लिया। ये वीडियो वैसे तो अक्टूबर का है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर इसे फिर से शेयर किया जा रहा है।