पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया
एक जैसे सिंड्रोम से पीड़ित दो दोस्तों का वीडियो कर देगा इमोशनल, पोंछते दिखे एक-दूसरे के आंसू
सोशल मीडिया पर आज दो दोस्तों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये दोनों ही ऑटिस्टिक हैं। वीडियो में एक बच्चा दूसरे रोते बच्चे को चुप कराता नजर आया। इस वीडियो को मेक्सिको के एक स्कूल में रिकॉर्ड किया गया, जब ये दोनों अपना दर्द बांट रहे थे। इंटरनेट पर अपलोड होने के बाद से अब तक इसे एक करोड़ 60 लाख बार देखा जा चुका है।
RPF कॉन्स्टेबल ने जान पर खेलकर बचाई दूसरी जान, लोग कर रहे बहादुरी की तारीफ
वायरल हो रहा ये वीडियो ठाणे रेलवे स्टेशन का है, जहां आरपीएफ के एक जवान ने ट्रेन के आगे खुदखुशी करने पहुंचे युवक की जान बचाई। अनिल कुमार नाम का ये कांस्टेबल ट्रैक पर मरने आए युवक को ट्रेन के पहुंचने से पहले धकेल देता है। इसके बाद खुद भी बड़ी फुर्ती से वहां से निकल जाता है। 33 सेकंड का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
सड़क पर लोगों ने गे कपल की कर दी पिटाई, तमाशा देखती रही पुलिस
आज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो पलिस्तीन का है। यहां कुछ लोगों ने कार से खींचकर दो युवकों की पिटाई शुरू कर दी। बाद में पता चला कि ये गे कपल था। इसके बारे में जैसे ही लोगों को पता चला उन्होंने दोनों की पिटाई कर दी। बता दें कि पलिस्तीन में lgbt रूल्स नहीं हैं। यहां समलैंगिक रिश्ते गैरकानूनी हैं।
अब रुपए से ज्यादा महंगा हुआ प्याज, ऑटो वाले को ऐसी की युवक ने पेमेंट
प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर लोगों ने तरह तरह के मजेदार वीडियोज बनाए हैं। इनमें आज ऑटो वाले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़का ऑटो से उतरकर ड्राइवर को पैसों की जगह प्याज से पेमेंट करता है। जवाब में ड्राइवर भी छोटे प्याज से उसे चिल्लर लौटाता है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को काफी गुदगुदा रहा है।
बिल्ली की नाक में रह रहा था खून चूसने वाला कीड़ा, दर्द से कराहती रही बिल्ली
जोंक किसी की बॉडी से चिपककर उसका खून चूसने के लिए जानी जाती है। इंटरनेट पर एक बिल्ली का वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस बिल्ली के नाक से खून निकल रहा था। जब डॉक्टर्स ने जांच की तो अंदर से बड़ा जोंक निकला। जोंक जिन्दा था। निकाले जाने के बाद बिल्ली ने राहत की सांस ली।