5 वायरल खबरें: प्रेग्नेंट महिला को किसी ने नहीं दी कुर्सी, पति ने कहा मेरी पीठ पर बैठ जाओ...

5 वायरल खबरें: प्रेग्नेंट महिला को किसी ने नहीं दी कुर्सी, पति ने कहा मेरी पीठ पर बैठ जाओ...

Published : Dec 07, 2019, 07:24 PM IST

दिनभर की 5 खबरें जिसने खींचा लोगों का ध्यान 

पहली बार मां की आवाज सुन पाई 4 महीने की बच्ची, दिया ऐसा क्यूट रिएक्शन 
सोशल मीडिया पर एक पिता ने अपनी 4 महीने की बच्ची का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो ने लोगों को इमोशनल कर दिया। सितंबर महीने में पैदा हुई ये बच्ची सुन नहीं सकती थी। जब इसके पिता ने कानों में मशीन लगाई और बच्ची ने पहली बार मां की आवाज सुनी तो उसके रिएक्शन ने सबको इमोशनल कर दिया। बच्ची मां की आवाज सुनते ही खुश हो गई और हँसते हुए मां को जवाब देने लगी। अब तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। 

सूअर और बंदर के मेल से पैदा हुआ ये बच्चा, हैरान हो गए लोग 
चीन में साइंटिस्ट्स ने सूअर और बन्दर के डीएनए को मिलाकर बच्चे पैदा करवाए। हालांकि, ये बच्चे पैदा होने के एक हफ्ते के अंदर ही मर गए लेकिन इस खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है। बता दें कि चीन में डॉक्टर्स रिसर्च के नाम पर ऐसी कई खोज करते रहते हैं। इन्हीं के अंदर इस रिसर्च को अंजाम दिया गया। 

सर्फ-साबुन से कपड़े धोते दिखी बंदरिया, रगड़-रगड़ कर निकाला मैल 
सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक बंदरिया साबुन से घिस-घिसकर कपड़े साफ़ करती नजर आ रही है। उसके पास ही बैठा साथी चुपचाप उसे देख रहा था। लोगों को ये वीडियो काफी गुदगुदा रहा है। वीडियो में पहले बंदरिया पानी के पास जाती है और वहां रखे साबुन से कपड़े धोने लगती है। हैरत की बात तो ये रही कि बंदरिया इंसानों की तरह ही कपड़े घिसती दिखी।  

प्रेग्नेंट बीवी को जब किसी ने नहीं दी बैठने की जगह, तो खुद कुर्सी बन गया पति 
वैसे तो ये वीडियो समाज के लोगों की गैरजिम्मेदारी दिखाता है लेकिन साथ ही एक पति का अपनी पत्नी के लिए कुर्सी तक बन जाना लोगों का दिल जीत रहा है। वायरल हो रहा ये वीडियो चीन का है, जहां एक गर्भवती महिला अपने पति के साथ हॉस्पिटल आई थी। जब महिला को बैठने के लिए किसी ने कुर्सी नहीं दी, तो पति खुद जमीन पर कमर झुकाकर बैठ गया। जिसके बाद महिला उसपर बैठ गई। इस वीडियो को अभी तक एक करोड़ 70 लाख बार देखा जा चुका है। सिर्फ अपनी पत्नी के प्यार के लिए पति द्वारा किया गया ये काम लोगों का दिल जीत रहा है। वहीं चीन में लोगों के अंदर से खत्म होती संवेदनशीलता भी दिखाता है। 

दिल्ली मेट्रो में कपल का अश्लील वीडियो वायरल, बेशर्मी से करता रहा किस 
सोशल मीडिया पर आज दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सामने आया। वीडियो में एक प्रेमी जोड़ा चलती मेट्रो के अंदर रोमांस करते हुए नजर आया। वीडियो में लड़का-लड़की दोनों एक दूसरे को किस करते दिखे। मेट्रो में सफर कर रहे इस कपल को किसी की भी परवाह नही थी। वहीं मेट्रो से जा रहे किसी यात्री ने ही इस कपल की हरकतों का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर किया दिया, जहां से ये वायरल हो गया। 


 

02:49Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा वीडियो
01:39हमलावर हुए दो हाथी और केरल के अरातुपुझा उत्सव में मच गई भगदड़- Watch Video
01:18Holi के नाम पर Delhi Metro में लड़कियों की 'गंदी हरकत', Viral Video देख भड़के लोग
01:18गुस्सैल हाथी का दिमाग हुआ खराब तो सूंड से हवा में उठा दिया ट्रक, डरे सहमे रहम की भीख मांगते दिखे अंदर के लोग
01:30बांग्लादेश: स्कूल जा रही छात्रा के साथ युवक ने की शर्मनाक हरकत, CCTV वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा - Watch Video
04:07पहले की बहस फिर कॉलर पकड़कर कर दी धुनाई, बेंगलुरु में हनुमान चालीसा बजाने पर जमकर हुआ हंगामा- Watch Video
01:52आंखों में आंसू और बजाते रहे तालियां, वायरल हुआ बेटे को स्टेज पर देख पिता यह Emotional Video
00:41गुरुग्राम: माउथ फ्रेशनर खाते ही मुंह से आने लगा खून और बिगड़ी लोगों की हालत- Watch Video
00:58'वन चाय प्लीज' जानिए कौन है 'डॉली चायवाला' जिसके स्टाइल ने बिल गेट्स को बनाया मुरीद - Watch Video
00:53Viral Video: हेलमेट में बैठा सांप देखकर लोग हुए हैरान, कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू