पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया
ब्रिज से कूद गया शख्स, 2 मुस्लिम युवकों ने जान की बाजी लगाकर बचाया
सोशल मीडिया पर सिडनी का ये वीडियो वायरल हो रहा है। यहां रहने वाले एक शख्स ने पहले ब्रिज से कूदकर जान देने की कोशिश की। लेकिन उसकी जान बचाने के लिए दो मुस्लिम युवक कूद गए। शख्स पैरामेटा नदी पर बने ब्रिज से कूदा था। लेकिन तभी वहां से गुजर रहे दो दोस्तों की नजर उसपर पड़ गई और उन्होंने युवक को बचा लिया।
दोस्त की शादी के लिए लड़की ने तेजी से घटाया वजन, शेयर किया सीक्रेट
बोस्टन की रहने वाली पॉलेट अबॉरजेली ने सोशल मीडिया पर अपनी वेट लॉस जर्नी शेयर की है। पॉलेट कभी 107 केजी की थीं। अपनी दोस्त की शादी में फैशनेबल दिखने के लिए उसने वजन घटाने का फैसला किया। पहले तो उसने सर्जरी के जरिये फैट हटाया। लेकिन इसके बाद हैवी वर्कआउट कर अपनी लूज स्किन को शेप में लाने लगी। पॉलेट ने अपना वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जहां से ये वायरल हो रहा है। पॉलेट वीडियो में बैक से लेकर लेग्स के हैवी वर्कआउट करती नजर आ रही है।
कैंसर से काटनी पड़ी थी जीभ, डॉक्टर्स ने हाथ की स्किन से लगा दी दूसरी
साइंस ने काफी तरक्की कर ली है। इस तरक्की के कारण लोगों की जिंदगी भी काफी आसान होती जा रही है। इसी का उदाहरण हैं दो बच्चों की मां स्टेफनी विग्गलेवरथ। कैंसर की वजह से उनकी जीभ काटनी पड़ी थी। इस कारण वो बोल भी नहीं पाती थी। लेकिन डॉक्टर्स ने उनके हाथों की स्किन लेकर नकली जीभ बना दी। इस कारण अब स्टेफनी अपने बच्चों का नाम ले पाती हैं। साथ ही चाय भी पी सकती हैं।
ग्रीन सिग्नल होते ही ट्रक के साथ चल पड़ी कार, हो गया दर्दनाक हादसा
मलेशिया की सड़कों पर हुए एक हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो दूसरी कार में लगे कैमरे में कैद हो गया। जिसे बाद में फेसबुक पर शेयर किया गया, जहां से ये वायरल हो गया। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे ट्रक के चक्के के नीचे कार का कचूमर निकल गया। ट्रक और कार एक साथ आगे बढ़ गया लेकिन ट्रक को खुद से छोटी कार नजर नहीं आई और ये हादसा हो गया।
खाना खाते शख्स को परेशान करने पहुंचता है भूत, करने लगता है तंग
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपने साथ हो रही अजीबोगरीब घटना का वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में शख्स खाना खा रहा था और उसके साथ ही घूमती चेयर दिखाई दे रही है। वीडियो में शख्स कहते नजर आया कि कम से कम खाना तो आराम से खाने दो। शख्स का कहना है कि जब भी वो खाना खाने बैठता था, तब ये भूत आकर उसे तंग करता है। वीडियो के सामने आने के बाद लोगों का दो गुट देखने को मिला है। एक गुट इसे झूठा बता रहा है तो दूसरा गुट डरता नजर आ रहा है।