पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया
बिना रुके ट्रेनिंग पूरी करती है बच्ची, लोगों के लिए बनी प्रेरणा
सोशल मीडिया पर 6 साल की ली यियी का वीडियो वायरल हो रहा है। टेबल टेनिस प्लेयर ली हफ्ते में पांच से छह ट्रेनिंग सेशन लेती हैं। इस दौरान उन्हें काफी सख्ती का सामना करना पड़ता है। ली की स्पीड देख कोई भी हैरान रह जाएगा। वायरल हुए वीडियो में ली को ट्रेनिंग के दौरान कोच की डांट के कारण रोते हुए भी देखा गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने कमेंट किया कि वो आने वाले समय में बेहद मजबूत महिला बनेंगी। वहीं कुछ ने कोच को बच्ची पर इतना प्रेशर डालने के लिए क्रिटिसाइज भी किया।
मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाकर डांस करने लगा शख्स, आगे चल रहा था कॉन्सर्ट
टोरंटो से एक मजेदार लेकिन हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक लड़की मॉल के बहार गाना गाती नजर आ रही है। महिला के ठीक पीछे कुछ लोग एक पेशेंट को स्ट्रेचर पर ले जाते हैं। लेकिन महिला का गाना सुन उनमें से एक वहीं डांस करने लगता है। इस वीडियो ने कुछ ही दिनों में सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज पाए।
मॉल में चली गोलियां, कैमरे में कैद हुई घटना
एटलांटा में एक शॉपिंग मॉल में बहस के बाद गोलियां चली। बताया जा रहा है कि फूड कोर्ट में दो गुट में झगड़ा हो गया था। इसके बाद वहां गोलियां भी चल गई। इसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया। इस घटना के बाद मॉल को थोड़े समय के लिए बंद कर दिया गया है।
महिला ने जला दी हजारों के नोट, अब पूछ रही लोगों से उपाय
सोशल मीडिया पर अफ़्रीकी महिला लोगों से अपने जले नोटों को लेकर उपाय मांगती नजर आ रही है। महिला ने अफ़्रीकी करेंसी में 700 आर यानी करीब साढ़े तीन हजार रुपए माइक्रोवेव में जला दिए। महिला गीले नोट सुखाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन उससे नोट जल गए। महिला ने इसका वीडियो शेयर कर दिया, जहां लोगों ने इसके ऊपर कई कमेंट करने शुरू कर दिए।
रेस्टोरेंट के किचन में पेशाब करता दिखा शख्स, किसी ने बना लिया वीडियो
उटाह (Utah) के रैचरिटो मैक्सिकन फूड रेस्टोरेंट में हाल ही में कुछ ऐसा हुआ, जिसके कारण रेस्टोरेंट पर ताला लग गया . रिपोर्ट के अनुसार, यहां काम करने वाला एक कर्मचारी रेस्टोरेंट के किचन में टॉयलेट करते हुए पकड़ा गया और नतीजा यह हुआ कि कर्मचारी की इस हरकत की वजह से रेस्टोरेंट को ही बंद कर दिया गया. वीडियो में एक शख्स ने रेस्टोरेंट के किचन में कर्मचारी को पेशाब करते हुए देख लिया और इस घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.