पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया
अपनी शादी से खुश हुआ दूल्हा, कर डाला स्टेज तोड़ डांस
सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक दूल्हा अपनी शादी से हो गया कि स्टेज पर ही डांस करने लगा। उसके स्टेप्स से लोगों का खासा मनोरंजन हो रहा है। कुछ लोगों ने तो दूल्हे से सवाल भी कर दिया कि भला कोई अपनी शादी में ऐसे कैसे खुश हो सकता है?
शेख के दिमाग के उड़े फ्यूज, देखा जादू और हुआ कन्फ्यूज
शेखों के पास भले ही बहुत पैसा होता है लेकिन दिमाग का क्या? इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स ने शेख को जादू दिखाया। जादू देख शेख बेहद कन्फ्यूज हो गया। लेकिन इसकी असलियत जब लोगों ने देखी तो हंसी निकल गई।
पत्नी के लिए फेसबुक पर कर रहा था लाइव प्रचार, देने लगा पीटने की धमकी
राजस्थान में पंचायत चुनाव 2020 को लेकर गांव और शहरों तक में माहौल सियासी हो चला है. इसी बीच एक सरपंच प्रत्याशी महिला और उसके पति का वीडियो (video) सोशल मीडिया पर वायरल (viral) हो गया. इस वीडियो में एक व्यक्ति कार चालते हुए लाइव वीडियो शुरू करता है और अपनी पत्नी का परिचय सरपंच प्रत्याशी के रूप में करवाता है. लाइव के दौरान पत्नी की प्रतिक्रिया नहीं देने पर वह गुस्सा हो जाता है. वायरल वीडियो में पत्नी पर गुस्से में पिटाई करने धमकी देते हुए कहता है कि आज उसकी बेइज्जती हो गई है.
लंगड़ा हो गया पालतू कुत्ता, तो मालकिन से कार से नीचे फेंका
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला को कार से कुत्ते को फेंकते कहा गया। बताया गया कि कुत्ते के पैर में चोट लगने से वो लंगड़ा हो गया था, इसलिए महिला ने उसे फेंक दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद सभी महिला की काफी आलोचना कर रहे हैं।
लड़कों ने खाने के लिए मंगवाया चिकन, रेंगते दिखे कीड़े
सोशल मीडिया पर एक होटल का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दो लड़कों ने होटल में चिकन खाने को मंगवाया लेकिन उनके होश तब उड़ गए जब उसमें उन्हें कीड़े चलते दिखाई दिए। लड़कों ने पहले इसका वीडियो रिकॉर्ड किया, इसके बाद मालिक को बुलाकर दिखाया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।