पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया
मां की मौत के बाद बकरी ने निभाया फर्ज, विशाल जानवर का रखती है ख्याल
इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेस ऑफिसर द्वार शेयर किया गया ये वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इसमें एक अनाथ गैंडे के बच्चे को बकरी के साथ मस्ती करते देखा गया। ये गैंडा मां की मौत के बाद बकरी के साथ रह रहा है। ऐसे में ये गैंडा बकरियों की तरह ही उछल-कूद करता नजर आया।
लड़की ने दिखाया ऐसा टैलेंट, वायरल हो गया वीडियो
सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ। ये लड़की ब्लैक ड्रेस में वायलन बजाती नजर आई। साथ ही बूट्स पहकर उसने जो म्यूजिक क्रिएट किया, वो लोगों का दिल जीत रहा है।
गरीबी ने सड़क पर रहने को किया मजबूर, तब भी अल्लाह को नहीं भूला शख्स
इंटरनेट पर आज एक वीडियो सामने आया जिसमें एक शख्स रास्ते में नमाज अदा करते नजर आया। शख्स ने फ़टे कपड़े पहन रखे थे। साथ ही कई लोग उसे मानसिक रोगी भी बता रहे हैं। लेकिन फिर ये शख्स सड़क पर नमाज अदा कर रहा था। हालांकि वीडियो में जगह नहीं मेंशन की गई है।
नियम तोड़ भाग रहा था ड्राइवर, ट्रैफिक पुलिस ने किया ऐसा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक ट्रैफिक पुलिस पीले रंग की वैन में लटका नजर आया। वीडियो देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि गाड़ी वाले ने नियम तोड़े थे, जिसके बाद उसे रोकने की कोशिश की गई। लेकिन वो नहीं रुका, जिसके बाद पुलिस गाड़ी के आगे ही लटक गया। सड़क पर गाड़ी तेज रफ़्तार से दौड़ती रही, लेकिन ड्राइवर ने वैन नहीं रोकी।
सड़क से उठी कार, तो गुस्से में शख्स के चेहरे पर थूकने लगी महिला
मलेशिया में एक महिला का वीडियो सामने आया, जिसकी कार पुलिस ने नियम तोड़ने के कारण उठा ली थी। अपनी कार को उठता देख महिला भड़क गई। उसने बीच सड़क जमकर हंगामा किया। वो चीखती चिल्लाती नजर आई। साथ ही जब फिर भी उसकी कार को नहीं छोड़ा गया, तो उसने शख्स के चेहरे पर थूक दिया।