पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया
बेबी चीता ने सीखे शिकार के गुर
ifs मिनिस्टर सुसंता नंदा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें बेबी चीता शिकार के गुर सीखता नजर आया। चीता का बच्चा बेहद गंभीर होकर शिकार के दौरान छिपने की कला सीखता नजर आया।
शेर के बच्चे को दूध पिलाने गया शख्स, बच्चे ने दिया हेड मसाज
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक शख्स शेर के बच्चों को बोतल से दूध पिलाता नजर आया। बच्चा दूध पीने से पहले शख्स को हेड मसाज देता नजर आया।
टीचर ने बेटे की स्कूल में की पिटाई, तो मां ने दी ऐसी सजा
भारत में भले ही माता-पिता अपने बच्चों को सुधारने के लिए पीटने में विश्वास रखते हैं लेकिन विदेश में ऐसा कम ही होता है। मलेशिया में एक मां ने स्कूल पहुंचकर अपने बच्चे की टीचर को ही सजा दे दी। इसका कारण था कि टीचर ने बच्चे को स्कूल में सजा दी थी। उसी का बदला लेने ले लिए ऐसा किया गया।
मछली को खाने की थी तैयारी, लेकिन तभी बिल्लियों पर अटैक
टिकटोक पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें दो बिल्लियां एक मछली को खाने की फिराक में थी। दोनों गौर से मछली को देख रही थी। लेकिन तभी मछली पानी से उछली और बिल्लियों पर अटैक कर दिया। ये देखकर बिल्लियां सकपका कर भाग गई।
बीच मैच टूट गया लड़की का घुटना, फिर मुक्के से किया ठीक
स्कॉटलैंड की फुटबॉल खिलाड़ी Jane O’Toole का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फुटबॉल के पीछे दौड़ते हुए जेन के घुटने में चोट लगती है और घुटने की हड्डी बाहर उभर आती है। जेन उसे पहले थप्पड़ से, फिर घूंसे से मारकर उसे वापस अपनी जगह लाती हैं। उसके बाद 40 मिनट तक खेलती हैं।