5 वायरल खबरें: कॉलेज में छिपकर लड़कियों ने लाया मोबाइल, पत्थर से कूचकर तोड़ दिया

पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया

विदाई पर दुल्हन की मां ने कहा रोने, तो खिलखिलाकर हंस पड़ी 
सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विदाई के दौरान दुल्हन की मां उसे दिखावा ही करने के लिए सही रोने को कहती है। लेकिन इसे सुनकर वो और हंस पड़ती है। यह वीडियो कुछ ही घंटों में टिकटॉक के साथ ही सोशल मीडिया ट्विटर और फेसबुक पर वायरल हो गया। इस वीडियो को टिकटॉक पर अब तक 3 मिलियन यानि 30 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

शख्स ने दिया बुजुर्ग महिला को धक्का, फिर मिला ऐसा सबक 
सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक शख्स ने बुजुर्ग महिला को धक्का देकर पहले शॉपिंग करनी चाही। इसे देख महिला को गुस्सा आ गया। उसने शख्स को इतनी जोर से धक्का दिया कि वो गिर पड़ा। वीडियो देखकर लोगों ने इसे करमा कहा। 

बच्चे ने मासूमियत से चीखकर गाया सपना चौधरी का गाना, हंसती रही टीचर्स 
सपना चौधरी का सबसे फेमस सॉन्ग 'गजबन' (Gajban) खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने पर सपना चौधरी ने जबरदस्त डांस किया था. ये गाना इतना फेमस हो गया है कि बच्चों के जुबान पर ये गाना रटा हुआ है. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो है, जहां एक बच्चा स्कूल में टीचर्स को गजबन सॉन्ग सुना रहा है. उसने चीख-चीखकर टीचर्स और बाकी स्टूडेंट्स को ये गाना सुनाया. जिसको सुनकर सभी टीचर्स हंस-हंसकर लोट-पोट हो गईं. 

अचानक फट गया ज्वालामुखी, भागने के लिए भी नहीं मिला समय 
इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद अब एयरपोर्ट बंद कर दिया गया। इस विस्फोट में काफी दूर तक राख फ़ैल गया। रातभर धधकने के बाद सुबह-सुबह इसमें विस्फोट हो गए। इसके बाद आनन-फानन में एयरपोर्ट को बंद किया गया।  

स्कूल असेंब्ली में टीचर ने तुड़वाए मोबाइल, पत्थर से मारकर किया बर्बाद 
नाइजीरिया का एक वीडियो सामने आया। ये वीडियो फ़ेडरल गर्ल्स कॉलेज का बताया जा रहा है। कॉलेज में मोबाइल लाने वाली लड़कियों से फोन लेकर उसे पत्थर से तुड़वाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


 

02:49Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा वीडियो01:39हमलावर हुए दो हाथी और केरल के अरातुपुझा उत्सव में मच गई भगदड़- Watch Video01:18Holi के नाम पर Delhi Metro में लड़कियों की 'गंदी हरकत', Viral Video देख भड़के लोग01:18गुस्सैल हाथी का दिमाग हुआ खराब तो सूंड से हवा में उठा दिया ट्रक, डरे सहमे रहम की भीख मांगते दिखे अंदर के लोग01:30बांग्लादेश: स्कूल जा रही छात्रा के साथ युवक ने की शर्मनाक हरकत, CCTV वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा - Watch Video04:07पहले की बहस फिर कॉलर पकड़कर कर दी धुनाई, बेंगलुरु में हनुमान चालीसा बजाने पर जमकर हुआ हंगामा- Watch Video01:52आंखों में आंसू और बजाते रहे तालियां, वायरल हुआ बेटे को स्टेज पर देख पिता यह Emotional Video00:41गुरुग्राम: माउथ फ्रेशनर खाते ही मुंह से आने लगा खून और बिगड़ी लोगों की हालत- Watch Video00:58'वन चाय प्लीज' जानिए कौन है 'डॉली चायवाला' जिसके स्टाइल ने बिल गेट्स को बनाया मुरीद - Watch Video00:53Viral Video: हेलमेट में बैठा सांप देखकर लोग हुए हैरान, कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू