पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया
मास्क पहनकर बच्ची ने खाना चाहा बिस्किट, मासूमियत के कायल हुए लोग
चीनी मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो शेयर किया गया। यहॉँ कोरोना वायरस के डर से लोग मास्क से मुंह ढंके नजर आ रहे हैं। ऐसे में सड़क पर चेहरे को मास्क से ढंकी बच्ची ने जब बिस्किट खाया तो सारा बिस्किट नीचे गिर गया। कन्फ्यूज बच्ची समझ ही नहीं पाई कि वो बिस्किट क्यों नहीं खा पा रही है। ये क्यूट वीडियो लोगो को काफी पसंद आ रहा है।
बच्चों के साथ मादा भालू ने किया सड़क पार, सिखाया सही तरीका
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक मादा भालू अपने बच्चों को रोड क्रॉस करना सिखाती नजर आई। पहले भालू ने अपने सभी बच्चों को एक जगह इक्कठा किया। इसके बाद सभी बारी-बारी मां के पीछे हो लिए।
कोरोना वायरस से यूं डरे नाई, वायरल हुआ पार्लर का वीडियो
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। भारत में भी ये वायरस पांव पसार रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक पार्लर में कस्टमर्स को दूर से ही सर्विस देते लोग नजर आए। इसमें लोग झाड़ू और ब्रश से शैम्पू करते नजर आए। इस वीडियो को अभी तक कई बार शेयर किया जा चुका है।
दिल्ली मेट्रो में चीखा लड़का - मुझे कोरोना वायरस है, खाली हो गया डिब्बा
जहां इस वायरस ने दुनिया की नींद उड़ा दी है। वहीं भारत में कुछ लोगों ने इस वायरस के साथ अपनी क्रिएटिविटी दिखानी शुरू कर दी है। ऐसी ही क्रिएटिविटी दिखी टिकटोक पर। जिसमें एक शख्स के मेट्रो में खुद को चीन से आया बताते ही पूरा डिब्बा खाली हो गया।
अंडों की रक्षा कर रही थी मछलियां, तभी आए गोताखोर तो कर दिया अटैक
ये वीडियो बाली में रिकॉर्ड किया गया। इसमें समुद्र के अंदर गोताखोरों पर मछली ने अटैक कर दिया। मछली अपने अण्डों की सुरक्षा कर रही थी। जैसे ही वहां गोताखोर आए, उसने उनपर अटैक कर दिया।