5 वायरल खबरें- यहां चोरों का आतंक और कोरोनावायरस से 24 घंटे में 143 मरीजों ने तोड़ा दम

पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया


वायरल 1
भावना जाट ने किया टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ

भावना जाट ने किया  टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ, नया नैशनल रेकॉर्ड भी बनाया
भारत को एक और ओलिंपिक कोटा मिल गया है। यह कोटा दिलाया है महिला ऐथलीट भावना जाट ने। राजस्थान की भावना ने रांची में नैशनल चैंपियनशिप में नया नैशनल रेकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम करने के अलावा तोक्यो ओलिंपिक-2020 के लिए क्वॉलिफाइ भी किया।

वायरल 2
बिहार में विद्युत उपभोक्‍तओं को जल्द मिल सकती है राहत 

बिहार विद्युत विनियामक आयोग की पटना में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें डिमांड की गई कि बिजली की दर में 30 परसेंट की कमी लाई जाए। विद्युत टैरिफ में बिजली कंपनी को तीन सालों में 52 परसेंट लॉस की आयोग ने छूट दी है, लेकिन कंपनी ने 80 परसेंट तक छूट का लाभ लिया। इस आधार पर हर कैटेगरी के उपभोक्ताओं के लिए दर में 30 परसेंट कमी लाई जाए। 


वायरल 3
शादी से इंकार करने वाली लड़की को वेलेंटाइन डे पर देना चाहता था मौत

इंदौर में वेलेंटाइन डे पर एक सिरफिरा आशिक फूल की जगह कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा।  विजय नगर में इस युवक ने  युवती पर हमला करने की कोशिश की है। युवक ने युवती को वेलेंटाइन डे पर प्रपोज करने के लिए रोका और लेकिन युवती के द्वारा मना करने पर युवक ने उस पर हमला करने की कोशिश की। युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और पूछताछ की जा रही है।


वायरल 4
दिल्ली में चोरों का आतंक, उखाड़ ले गए ATM मशीन

दिल्ली में चोरों ने तुगलकाबाद में एक्सिस बैंक का पूरा ATM ही चुरा लिया। दिल्ली पुलिस ने गोविंदपूरी पुलिस स्टेशन में ATM चोरी का मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू करते हुए ATM लूटने वालों की तलाश करने के लिए कई टीमें बनाई हैं। दिल्ली पुलिस ATM कैबिन में लगे CCTV और आसपास के इलाके के CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। 

वायरल 5
चीन में हर मिनट कहर बरपा रहा कोरोना वायरस, 24 घंटे में 143 मरीजों ने दम तोड़ा

चीन में कोराना वायरस ने कहर मचाकर रख दिया है।इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1523 हो गई है. 24 घंटे में 143 लोगों की मौत हुई है। कोराना वायरस का केंद्र रहे हुबेई प्रांत में इस बीमारी ने 2420 नये लोगों को अपने चपेट में लिया है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को हुबेई प्रांत में इस बीमारी से 139 लोगों की मौत हुई है।
 

02:49Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा वीडियो01:39हमलावर हुए दो हाथी और केरल के अरातुपुझा उत्सव में मच गई भगदड़- Watch Video01:18Holi के नाम पर Delhi Metro में लड़कियों की 'गंदी हरकत', Viral Video देख भड़के लोग01:18गुस्सैल हाथी का दिमाग हुआ खराब तो सूंड से हवा में उठा दिया ट्रक, डरे सहमे रहम की भीख मांगते दिखे अंदर के लोग01:30बांग्लादेश: स्कूल जा रही छात्रा के साथ युवक ने की शर्मनाक हरकत, CCTV वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा - Watch Video04:07पहले की बहस फिर कॉलर पकड़कर कर दी धुनाई, बेंगलुरु में हनुमान चालीसा बजाने पर जमकर हुआ हंगामा- Watch Video01:52आंखों में आंसू और बजाते रहे तालियां, वायरल हुआ बेटे को स्टेज पर देख पिता यह Emotional Video00:41गुरुग्राम: माउथ फ्रेशनर खाते ही मुंह से आने लगा खून और बिगड़ी लोगों की हालत- Watch Video00:58'वन चाय प्लीज' जानिए कौन है 'डॉली चायवाला' जिसके स्टाइल ने बिल गेट्स को बनाया मुरीद - Watch Video00:53Viral Video: हेलमेट में बैठा सांप देखकर लोग हुए हैरान, कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू