पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया
वायरल -1
शख्स ने छिपकली को दी अपनी सांसे और बचा ली उसकी जिंदगी
आस्ट्रेलिया के एक शख्स ने बीयर पी रहा था। अचानक एक छिपकली उसके बीयर मग में गिरी। उसे लगा किसी ने उसके साथ प्रैंक किया है। लेकिन जब उसे एहसास हुआ कि छिपकली असली है, तो उसने फटाफट मग से उसे निकला और छिपकली के मुंह से अपना मुंह लगाकर उसे सांसे दीं। इसके बाद छिपकली को उल्टा कर उसके सीने को थपथपाया। उसकी इस कोशिश से छिपकली की जान बच गई।
वायरल -2
CEO ने किया ऑफिस में डांस, साथ झूमने लगे सभी वर्कर्स
एक कंपनी की सीईओ ने अपने कर्मचारियों के साथ ऑफिस में ही डांस किया। ये वेल्सपेन इंडिया लिमिटेड की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसरऔर ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर दीपाली गोयनका का है। वो अपने दफ्तर में कर रही हैं डांस। यह वीडियो हर्ष गोयनका ने शेयर किया है। वो लिखते हैं, ‘ऑफिस में किसी सीईओ को डांस करते देखना काफी रेयर है।
ऑफिस में CEO का रेयर डांस
वायरल -3
ATM से पैसे निकाल रहा था बुजुर्ग व्यक्ति, पीछे से आया चोर फिर खूब पड़े मुक्के
यूके के साउथ वेल्स में चोर को बुजुर्ग का बटुआ चुराते देखा जा सकता है, जिसके बाद बुजुर्ग ने उसको मुक्के मार-मारकर हालत बुरी कर दी। बुजुर्ग को गुस्सा आ गया और दनादन मुक्के मारना शुरू कर दिया. अचानक हुए वार के कारण चोर भी हैरान रह गया. कार्डिफ के स्टोर के सामने ये वारदात हुई. कई मुक्के खाने के बाद चोर वहां से खाली हाथ भाग निकला.
वायरल -4
चीन में कोरोना वायरस की वजह से 109 लोगों की मौत, 76 हजार से ज्यादा संक्रमित
चीन में मृतकों की संख्या 2300 के पार हो गई है। चीन में कोरोना वायरस की वजह से 109 और लोगों ने दम तोड़ दिया है जबकि 76,288 संक्रमित हैं। उधर, दुनिया के अन्य देशों में भी यह वायरस फैल रहा है। साउथ कोरिया में कोरोना के मामलों की संख्या 200 के पार चली गई है तो इटली में भी इस वायरस की वजह एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
वायरल -5
स्कूल में बच्चों ने कद को लेकर किया परेशान, रोते हुए मां से बोला मुझे मरना है
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन की एक महिला ने अपने बेटे का एक ऐसा वीडियो जिसमें रोकर खुद को मारने के लिए कह रहा है।बच्चे के कद को लेकर क्लास में बच्चों ने इसे खूब सताया। बच्चे ने मां से कहा कि मुझे चाकू दे दे मैं मरना चाहता हूं।