पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया
वायरल -1
अंधेरे में पढ़ने को थे मजबूर, छात्रों ने ‘पवन चक्की’ बनाई और स्कूल को किया रोशन
महाराष्ट्र के बीड जिले के एक सरकारी स्कूल की कुर्ला गांव में स्थित जिला परिषद स्कूल का 25 हजार रुपये का बिजली का बिल बकाया था, जिसके कारण बिजली विभाग ने उनकी बिजली काट दी। फिर क्या स्कूल में अंधेरा हो गया। प्रशासन की गलती के कारण छात्र गर्मी और अंधेरे में पढ़ने को मजबूर थे। हालांकि, कुछ छात्रों ने अपने टीचर की मदद से 5 दिन में एक पवन चक्की बनाई, जिससे उनका स्कूल रोशन हो उठा।
वायरल -2
मादा भालू ने बच्चों को पार कराई सड़क
एक मादा भालू अपने बच्चों को सड़क पार करवाती नजर आ रही है। यह मां जानती है कि सड़क कैसे पार करनी है। यह नन्हे भालू अपनी मां को फॉलो कर रहे हैं। अपनी मां से वह सड़क पार करना सीख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इल वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
वायरल-3
कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रही नर्स ने किया डांस
एक ओर चीन में कोरोना वायरस ने आतंक मचा कर रखा हुआ है और हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इन सब के बीच चीन से ही एक बेहद दिलचस्प वीडियो सामने आया है। इसमें कोरोना वायरस से ग्रसित कुछ मरीजों का सफल इलाज करने के बाद दो मेडिकल अटेंडेंट डांस करती हुई नज़र आ रही हैं।
वायरल4
कोरोना वायरस की वजह से ईरान में फंसे 100 भारतीय मछुआरे
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को चिट्ठी लिखकर बताया है कि 100 से अधिक मछुआरे कोरोना वायरस की वजह से ईरान के अज़लूर में फंसे हुए हैं। चिट्ठी में उन्होंने लिखा, ''मै आप से आग्रह करता हूं कि दूतावास को इस बारे में ज़रूरी कदम उठाने के आदेश दें और इन लोगों की सुरक्षित वापसी का इंतज़ाम करने को कहें.''
वायरल 5
आयरलैंड में तेज हवा चलने से पलट गया ट्रक
आयरलैंड में आंधी तूफान आने से हादसा हो गया। हवा के झोके से चलता हुआ ट्रक ही पटल गया। तूफान के चलते यहा रेड अलर्ट जारी किया गया है।