5 वायरल खबरें: छात्रा पर टूटा बेहरम टीचर का कहर

पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया

वायरल-1
हेमंत सोरेन ने की कैंसर से जूझ रही वासेपुर की अर्शी नाज की मदद

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैंसर से जूझ रही धनबाद जिला के वासेपुर की अर्शी नाज की  मदद की। उन्होंने धनबाद के उपायुक्त को निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री गंभीर रोग उपचार योजना के तहत अर्शी के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए। सद्दाम हुसैन नामक व्यक्ति ने रविवार को ट्विटर पर सीएम हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से अपील की थी कि वह अर्शी की जिंदगी बचाने में मदद करें।

वायरल-2
जम्मू-कश्मीर पुलिस’ के जवान का रैप, लोगों को आ रहा खूब पसंद

एक पुलिसवाले ने कार के अंदर शानदार रैप किया।  इस विडियो को Mehran नाम के ट्विटर यूजर 7 मार्च के दिन शेयर किया। उन्होंने  कैप्शन में लिखा, ‘जम्मू एंड कश्मीर पुलिस का यह जवान मशहूर होने के काबिल है।

वायरल-3
गांव में लोगों के बीच पहुंचा दौड़ता हुआ पहुंचा शेर 

गुजरात के माधवपुर में एक शेर दौड़ता हुआ इंसानों के बीच पहुंच गया। जैसे ही लोगों की नजर उस पर पड़ी वे खुद को बचाने के लिए तितर-बितर हो गए। चंद लोगों ने घटना को कैमरे में कैद कर लिया, जिसका क्लिप वायरल हो रहा है। बताया जा रहा रहा है कि वन विभाग की लापरवाही से ये गांव में आया।

वायरल-4
एमपी के राघोगढ़ में टीचर ने बुरी तरह की छात्रा की पिटाई

राघोगढ़ के प्रज्ञा हाई सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा मनीषा सैनी की टीचर ने खूब पिटाई की । इस स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा की पिटाई इस लिए की गई इस छात्रा को 4 मिनिट के अंदर 2 क्वेश्चन याद करने के लिए दिए गए थे।  जो उसे याद नहीं हुए तो टीचर ने उसकी पिटाई की।

वायरल-5
बढ़ रहा भारत में कोरोना वायरस, सामने आए अब तक 43 मामले

दुनियाभर के कई देशों के बाद खतरनाक कोरोना वायरस भारत में भी तेजी से फैल रहा है। भारत में अब तक 43 मामले सामने आ चुके हैं। सोमवार को चार नए मामले सामने आए।  भारत में सबसे ज्यादा मामले केरल और उत्तर प्रदेश में सामने आए हैं। इन सभी मरीजों में वही लोग शामिल हैं, जो या तो विदेश से आए हैं या फिर विदेश से आने वालों के संपर्क में आए थे।


 

02:49Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा वीडियो01:39हमलावर हुए दो हाथी और केरल के अरातुपुझा उत्सव में मच गई भगदड़- Watch Video01:18Holi के नाम पर Delhi Metro में लड़कियों की 'गंदी हरकत', Viral Video देख भड़के लोग01:18गुस्सैल हाथी का दिमाग हुआ खराब तो सूंड से हवा में उठा दिया ट्रक, डरे सहमे रहम की भीख मांगते दिखे अंदर के लोग01:30बांग्लादेश: स्कूल जा रही छात्रा के साथ युवक ने की शर्मनाक हरकत, CCTV वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा - Watch Video04:07पहले की बहस फिर कॉलर पकड़कर कर दी धुनाई, बेंगलुरु में हनुमान चालीसा बजाने पर जमकर हुआ हंगामा- Watch Video01:52आंखों में आंसू और बजाते रहे तालियां, वायरल हुआ बेटे को स्टेज पर देख पिता यह Emotional Video00:41गुरुग्राम: माउथ फ्रेशनर खाते ही मुंह से आने लगा खून और बिगड़ी लोगों की हालत- Watch Video00:58'वन चाय प्लीज' जानिए कौन है 'डॉली चायवाला' जिसके स्टाइल ने बिल गेट्स को बनाया मुरीद - Watch Video00:53Viral Video: हेलमेट में बैठा सांप देखकर लोग हुए हैरान, कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू