पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया
वायरल -1
एमएस धोनी बाइक पर निकले घूमने, फैन का जीता दिल
आईपीएल 2020 कोरोना वायरस के चलते 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। चेन्नई से वापिस अपने घर रांची पहुंचे धोनी बाइक पर घूमने निकले। धोनी रेड लाइट सिग्नल पर रुके तो फैन्स उनसे मिलने पहुंच गए। कुछ लोग उनका वीडियो बना रहे थे तो कुछ उनके साथ सेल्फी ले रहे थे। उन्होंने मुस्कान के साथ सभी के साथ बातें की।
फैन्स को धोनी ने कर दिया खुश
वायरल -2
कोरोना की वजह से एक महीने बाद घर लौटी नर्स मां, बेटे का रिएक्शन वायरल
कोरोना वायरस बढ़ने के कारण दुनियाभर में अफरा-तफरी मची है। लोगों को काम ज्यादा करना पड़ रहा है। चीन और इटली में तो नर्सों और डॉक्टर्स को 24-24 घंटों तक की शिफ्ट करनी पड़ रही है। ऐसे में घर जाना मुमकिन नहीं हो पा रहा। इसी बीच चीन के हेबई प्रांत से एक वीडियो सामने आया है। एक नर्स मां एक महीने के बाद अपने घर वापस आती है। बेटे मां को गले लगाकर रोने लगा।
वायरल -3
पुलिस जवान का सिंगिंग टैलेंट वायरल, लोगों को आ रहा खूब पसंद
महाराष्ट्र पुलिस के एक जवान का वायरल हो रहा है। इसमें वह फिल्म कबीर सिंह का एक गीत 'तुझे कितना चाहने लगे हम' गा रहे है। उनकी आवाज वाकई लोगों के दिल को छू रही है। उनके इस वीडियो को अब तक Youtube पर 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है।
वायरल -4
भारत में कोरोना वायरस से तीसरी मौत, अब तक 134 केस
भारत में कोरोना से तीसरी मौत महाराष्ट्र में हुई। इससे पहले कर्नाटक और दिल्ली में दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, संक्रमित मरीजों की संख्या 126 तक पहुंच गई है। 24 घंटे के भीतर 12 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसके बाद देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 126 पहुंच गई है। हालांकि राहत भरी खबर ये है कि 13 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं।
वायरल -5
टिकटॉक स्टार ने दिया कोरोना वारयस को चैलेंज, चाटी प्लेन की टॉयलेट सीट
कोरोना वारयस के इस दौर में एक टिकटॉक वाली स्टार ने अजीबोगरीब कारनामा किया। अमेरिका के फ्लोरिडा की Ava Louise ने ‘कोरोना वायरस चैलेंज’ के नाम पर प्लेन की टॉयलेट सीट चाटी। लोगों को उनका यह कारनामा कूल नहीं, बल्कि वाहियात लगा है। इसके कारण लोग उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं।