पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया
वायरल-1
नन्हें हाथी का पहला कदम कैमरे में हुआ कैद
नए जन्मे हाथी का पहला कदम कैमरे में कैद हुआ है। ये नन्हा हाथी चलने की कोशिश करता जिसमें दो बार गिरता संभलता है लेकिन हार नहीं मानता। वीडियो को IFS Parveen Kaswan ने शेयर किया है। जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
वायरल 2
कोरोना से बचने के लिए चीन में नाई अलग अंदाज से काट रहे बाल
कोरोना वायरस के कारण सब डरे हुए हैं। WHO और यूनिसेफ जैसी संस्थाओं ने भी लोगों को सख्त हिदायतें दी हैं। बचाव के लिए हाथ धोते रहें। बुखार वाले से दूर रहें। चीन में अलग तरह से लोग बाल काट रहे हैं। वीडियो सिचुआन का है जहां इस हेयरकट को ‘लॉन्ग डिस्टेंस हेयरकट’ बोला जा रहा है। इसमें टूल्स का इस्तेमाल कर एक निश्चित दूरी से बाल काटे जा रहे हैं।
वायरल-3
घर के बाहर खड़ी गाड़ी ले उड़े शातिर चोर, CCTV में कैद घटना
यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। गाजियाबाद में सड़क किनारे चोरी की वारदात हुई। विजयनगर में घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को चोर ले उड़े। कार सवार चोरों ने स्कॉर्पियो चुरा ली। CCTV के आधार पर अब इनकी तलाश की जा रही है।
वायरल 4
कार चलते वक्त SMS का रिप्लाई कर रहा शख्स हुआ हादसे का शिकार
चीन में एक व्यक्ति ने ड्राइविंग टेस्ट पास करने के 10 मिनट बाद ही अपनी कार को सीधे नदी में फेंक दिया। ड्राइवर का नाम झांग बताया जा रहा है। सिक्योरिटी कैमरे में हादसे का फुटेज रिकॉर्ड हो गया. बिना किसी रेलिंग वाले पुल से कार गुजर रही थी, तभी नदी में जाकर गिर गई। ड्राइवर मोबाइल पर आए बधाई मैसेज का रिप्लाई देने में बिजी था।
वायरल-5
कोरोना वायरस का कहर, भारत में कोरोना के मरीज हुए 33
कोरोना वायरस की चुनौतियों ने भारत सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। सरकार इससे निपटने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस पर नजर बनाए हुए हैं. अब तक देश में 33 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, दो नए केस अमृतसर के हैं. जबकि 29000 लोग निगरानी में हैं