दिनभर की 5 बड़ी खबरें 1 जगह पर
सेना के जवान ने विदेश में किया नाम रोशन, लौटने पर हुआ भव्य स्वागत
दक्षिण कोरिया के जूजू द्वीप में आयोजित 11 वीं विश्व बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद, मद्रास इंजीनियर ग्रुप के भारतीय सेना के हवलदार अनुज कुमार का सेंटर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। अनुज के आगमन पर सेंटर के वरिष्ठ अधिकारियों ने माला पहनाकर अनुज का स्वागत किया।अनुज कुमार तालियान ने 100 + किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।
'भारत की आंख' ने बढ़ाई पाकिस्तान की चिंता, हाथ की घड़ी का समय देख सकता है यह सैटेलाइट
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने 27 नवंबर की सुबह देश की सुरक्षा के लिए एक नया कीर्तीमान रचा है। इसरो ने सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर मिलिट्री सैटेलाइट कार्टोसैट-3 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। जिसके बाद अब भारतीय सेनाएं पाकिस्तान की नापाक हरकत और उनकी आतंकी गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रख पाएंगी। जरूरत पड़ने पर इस सैटेलाइट की मदद से सर्जिकल या एयर स्ट्राइक भी कर पाएंगी।
7 साल पहले शख्स ने बचाई थी हाथियों की जान, आज भी 12 घंटे चलकर जाते हैं कब्र पर फूल चढ़ाने
हम सब जानते हैं कि हाथियों की याददाश्त काफी तेज होती है। अपनों की मौत के बाद हाथी मातम भी मानते हैं। साउथ अफ्रीका में एक शख्स की मौत के 7 साल बाद भी हाथियों का एक समूह उसकी कब्र के पास जाकर फूल चढ़ाते हैं। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
रोड पर पड़ी थी लाश, तड़प रहे थे घायल, लोग बोतलों में पेट्रोल भरने में लगे थे
यह वीडियो तार-तार होती इंसानियत को दिखाता है। बिहार के मुसरीघरारी में फतेहपुर नेशनल हाईवे 28 में पेट्रोल टैंकर और विपरीत दिशा से आ रहे कपड़े से लदे ट्रक के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। एक्सीडेंट में ट्रक ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं टैंकर ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए। घटनास्थल पर ज्यादातार लोग टैंकर से पेट्रोल लूटने में लगे रहे। वे बोतलों में पेट्रोल भर-भरकर ले गए।
खेलते हुए तारकोल में गिर गए मासूम पिल्ले, फिर मसीहा बने लोगों ने बचाई जान
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुत्ते के बच्चे तारकोल में गिर गए। इसके बाद बच्चे दर्द से छटपटा गए। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें नहलाकर तीन घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें साफ करने में सफलता हासिल की। इस दौरान उन्हें सिरिंज से दूध पिलाया गया। ये वीडियो अभी तक लाखों बार शेयर किया गया है।