पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया
वायरल-1
कोरोना को भारत से भगाने के लिए महिलाओं ने गाया भजन
कोरोना वायरस को भारत से जाने के लिए महिलाओं ने भजन गाया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। महिलाएं गा रही हैं, ''कोरोना भाग जा, भारत में तेरा क्या काम, कोरोना भाग जा..। बता दें चीन से निकला कोरोना वायरस 91 देशों में फैल चुका है।
वायरल-2
साथी की खोज में 2000 Km पैदल चल चुका है टाइगर
एक बाघ अपने साथी की तालाश में दो हजार किलोमीटर का सफर तय कर चुका है। सोशल मीडिया पर इस बाघ की तस्वीर और वह कहां-कहां से गुजरा है उसका एक नक्शा वायरल हो रहा है। लोग बाघ के लिए टिंडर की मांग कर रहे हैं। जबकि कुछ पूछ रहे हैं कि इसे साथी मिला की नहीं? बता दें, इस बाघ की जानकारी आईएफएस प्रवीन कासवान ने ट्विटर पर शेयर की, जिसके बाद से यह बाघ चर्चा का विषय बन गया है।
वायरल-3
महाराष्ट्र में 2 ऑटो ड्राइवर को मिला 7.5 लाख का सोना
पुणे के दो ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स ने अपनी ईमानदारी से लोगों का दिल जीत लिया है। इन दोनों को एक बैग मिला था। जब बैग खोला तो उसमें खूब सारा गोल्ड दिखा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस गोल्ड की कीमत 7.5 लाख से ज्यादा थी। हालांकि, दोनों ने उस बैग को पुलिस को दे दिया, जिसके बाद पुलिस ने बैग उसके असल मालिक तक पहुंचा दिया।
वायरल-4
एमपी में होली खेलने ससुराल पहुंचे शख्स की हत्या
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में के रामपुर नैकिन में ससुराल होली खेलने आए युवक की हत्या हो गई। होली खेलने के दौरान हुए विवाद ने ऐसा रूप लिया कि हत्या पर जाकर खत्म हुआ। रंगों की बजाय हाथ खून से सन गए। मृतक युवक का नाम निर्मोही साकेत है और अपने ससुराल होली खेलने आया था। वहीं परिजनों का आरोपी है कि पुलिस हत्या के सही कारणों की जांच नहीं कर रही है।
वायरल-5
इटली में कहर बना कोरोना वायरस, 631 लोगों की मौत
दुनियाभर में चीन से कोरोना वायरस फैला चुका है। लेकिन अब कोरोना का सबसे बड़ा खतरा इटली पर मंडरा रहा है. इटली में इस समय 10,149 लोग वायरस से संक्रमित हैं। यहां 631 लोग मारे गए हैं। यानी चीन के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा संक्रमित और सबसे ज्यादा मौतें यहां हुई है।