पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया
वायरल 1
सानिया ने 42वां डबल्स खिताब जीता, नादिया के साथ होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में चीनी जोड़ी को हराया
टेनिस कोर्ट पर 2 साल बाद लौटीं सानिया मिर्जा ने होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का डबल्स खिताब जीत लिया। सानिया ने यूक्रेन की नादिया किचेनॉक के साथ चीन की जैंग और पैंग शुआई को 6-4, 6-4 से हराया। यह मुकाबला एक घंटा और 21 मिनट तक चला। सानिया के करियर का यह 42वां डब्ल्यूटीए डबल्स खिताब है।
वायरल 2
पीएम नरेंद्र मोदी से सीधे सवाल करेंगे एमपी के जबलपुर के 7 विद्यार्थी
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे जबलपुर के 7 विद्यार्थी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे सवाल पूछने जा रहे हैं। 20 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए जबलपुर के 7 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को तनाव से मुक्त होकर परीक्षा देने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत की।
वायरल 3
97 साल की उम्र में सरपंच बनी विद्यादेवी
राजस्थान में हुए पंचायत चुनाव के दौरान एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां सीकर में सरपंच के पद पर उम्रदराज विद्यादेवी निर्वाचित हुई हैं। विद्यादेवी की उम्र है 97 साल। उन्हें राजस्थान की सबसे उम्रदराज सरपंच माना जा रहा है। वे पहले चरण में नीमकाथाना के पुरान बास ग्राम पंचायत से सरपंच चुनी गई हैं। विद्यादेवी ने अपनी जीत के लिए भगवान के साथ गांववालों को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि वे अपने गांव के विकास पर ध्यान देंगी। गांव को स्वच्छ बनाने की दिशा में भी काम करेंगी।
वायरल 4
ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी ,1 की मौत
यमुनानगर के कुरुक्षेत्र रोड पर स्थित जोडिया नाके के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने पहले बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी, फिर उन्हीं पर पलट गया। दोनों को करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए तो एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने के चलते उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
वायरल 5
जमानत पर छूटे छेड़छाड़ के आरोपियों ने पीड़ित युवती की मां की पीट-पीटकर की हत्या
उत्तर प्रदेश में भले ही कानून व्यवस्था बेहतर होने के दावे किए जाते हों लेकिन पिछले कुछ समय में हुई घटनाओं ने इसकी पोल खोल दी है। कानपुर में दर्दनाख घटना सामने आई है जहां हैवानों ने बेटी के साथ छेड़छाड़ की और जब इस आरोप में जेल जाकर जमानत पर छूटे तो युवती की मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया