अपना मजाक दुनिया के सामने कैसे बनाना है, ये बात पाकिस्तान से अच्छा कोई और नहीं जानता। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी आवाम ने ही एक वीडियो अपलोड कर पाकिस्तान रेलवे की लापरवाही को जग जाहिर कर दिया।
पाकिस्तान: अपना मजाक दुनिया के सामने कैसे बनाना है, ये बात पाकिस्तान से अच्छा कोई और नहीं जानता। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी आवाम ने ही एक वीडियो अपलोड कर पाकिस्तान रेलवे की लापरवाही को जग जाहिर कर दिया।
इस वीडियो में सिंध के सुक्कुर के रोहरी रेलवे स्टेशन पर आवाम एक्सप्रेस ट्रेन के डिस्प्ले में लिखा था कि ये ट्रेन अमेरिका के लॉस एंजिलिस तक जा रही है। जिस शख्स ने ये वीडियो बनाया, उसने इसका वॉइस ओवर भी किया है। जिसमें उसने कहा कि सिर्फ पाकिस्तानी ही बिना वीजा के पाकिस्तान से अमेरिका जा सकते हैं।
वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने पाकिस्तान का काफी मजाक बनाया। वहीं जब इस मसले पर पाकिस्तानी रेलवे मिनिस्टर शेख रशीद से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि अगर अल्लाह ने चाहा तो जल्द पाकिस्तान से अमेरिका के लिए ट्रेन चलेगी। हालांकि,अभी ऐसा गलती से डिस्प्ले हो गया।