वीडियो डेस्क। क्या हो जब आपके घर में अचानक नल से पानी की जगह शराब निकले लग जाए। ईटली के एक गांव में ऐसा ही हुआ। जैसे ही लोगों ने नल खोला नल से पानी की जगह शराब निकलने लगी। ऐसे में लोगों ने
वीडियो डेस्क। क्या हो जब आपके घर में अचानक नल से पानी की जगह शराब निकले लग जाए। ईटली के एक गांव में ऐसा ही हुआ। जैसे ही लोगों ने नल खोला नल से पानी की जगह शराब निकलने लगी। ऐसे में लोगों ने भी शराब को स्टोर करना शुरू कर दिया। हालांकि ये सब गलती वहां के नगरपालिका की है। दरअसल पाइप लाइन से ही वाइनरी कनेक्ट थी और टेक्नीकल फॉल्ट के चलते घरों में पानी की जगह शराब निकलने गई।