दिल के बहुत करीब है इन दो लोगों का प्यार, दिमाग भले कमजोर लेकिन रिश्ता बेहद मजबूत

विएतनाम से एक मां-बेटे की कहानी वायरल हो रही है। 50 साल का बेटा, जो बचपन से ही मंदबुद्धि था, उसकी मां ने हमेशा उसका ख्याल रखा। अब जब बूढ़ी मां अपना ख्याल नहीं रख पाती तब बेटे ने उसकी जिम्मेदारी उठाई। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2020 10:22 AM IST / Updated: Jan 20 2020, 04:39 PM IST

विएतनाम: मां अपने बच्चों के पीछे अपनी पूरी जिंदगी न्यौछावर कर देती है। लेकिन बच्चे क्या करते हैं? जब तक मां से मतलब होता है, उसके साथ रहते हैं। पहिर अपना गृहस्थ जीवन बसा मां को बेसहारा छोड़ देते हैं। ऐसा ही कुछ किया विएतनाम में रहने वाली 90 साल की महिला के बच्चों ने। 90 साल की इस महिला के पांच बच्चे हैं। इनमें से दो की मौत हो गई, जबकि दो अपनी शादी के बाद मां को अकेला छोड़ गए। बचा सबसे छोटा बेटा तो वो बचपन से ही मंदबुद्धि था। मां ने उसका हमेशा ख्याल रखा। लेकिन जब 50 साल के बेटे को अहसास हुआ कि अब मां अपना भी ख्याल नहीं रख पाती, तो उसने मां का ख्याल रखने का फैसला किया।  

Latest Videos

अपनी बीमारी के कारण छोटे बेटे को मालूम था कि कोई भी उसे काम नहीं देगा। फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी। भीख मांगने की जगह उसने कूड़ा बीनना शुरू किया। 

इससे मिले पैसों से वो अपनी मां के लिए दूध लेकर आता है। मंदबुद्धि होने के बावजूद उसे पता है कि उसकी मां अब 90 साल की उम्र में खाना चबा नहीं सकती। 

इतना ही नहीं, उम्र के कारण महिला खुद उठकर बाथरूम भी नहीं जा सकती। बेटा खुद उसके डायपर बदलता है। साथ ही उसे पोंछकर उसके कपड़े बदलता है। लोगों को मां-बेटे की ये कहानी भावुक कर रही है। कई लोगों ने महिला के दोनों बेटों को काफी कोसा जबकि सभी छोटे बेटे को आशीर्वाद दे रहे हैं।  


 

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts