फुटबॉल पर खड़े हो कर तलवार से 62 कीवी के बनाए स्लाइस, तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

अमेरिका के इदाहो राज्य के एक आदमी ने तलवार से कीवी के स्लाइस काट कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। ऐसा उसने एक अच्छे मकसद के लिए किया। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2019 4:36 AM IST / Updated: Sep 17 2019, 10:12 AM IST

वॉशिंगटन। दुनिया में एक से बढ़ कर एक रिकॉर्ड बनाने वालों की कोई कमी नहीं है। इस मामले मे अमेरिका और यूरोप के लोग सबसे आगे हैं। अभी हाल ही में अमेरिका के इदाहो राज्य के रहने वाले एक शख्स ने हवा भरे एक स्विस फुटबॉल पर खड़े हो कर 62 कीवी फ्रूट के स्लाइस तलवार से काट कर बनाए। इस तरह से उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ कर एक नया रिकॉर्ड बनाया और उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। 

कौन है यह शख्स
इस शख्स का नाम डेविड रश है। इसने 100 से भी ज्यादा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े हैं। जब वह हवा में उछाले जा रहे कीवी को तलवार से काट कर उसके स्लाइस बना रहे थे तो देखने वालों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं। कीवी को तलवार से काट कर स्लाइस बनाने के लिए जोनाथन हैनन उन्हें हवा में उछाल रहे थे। डेविड रश की इस उपलब्धि के लिए पूरे अमेरिका में उनकी चर्चा हो रही है।

Latest Videos

मिली वर्ल्ड मीडिया कवरेज
डेविड रश के के इस अचीवमेंट को  मीडिया में जबर्दस्त कवरेज मिली। अमेरिका के अलावा यूरोप के मीडिया ने भी इस इवेंट की कवरेज की। इससे रश का हौसला काफी बढ़ा है।  

क्या था इसका मकसद
डेविड रश ने यह रिकॉर्ड STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मेडिकल) एजुकेशन को बढ़ावा देने के मकसद से बनाया। रश अपने लक्ष्य को पूरा करने में कामयाब रहे। उनके इस काम के लिए अमेरिका के अलावा दूसरे देशों में भी उनकी प्रशंसा हो रही है। डेविड अक्सर एजुकेशन के बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजनों में भाग लेते रहते हैं। 

साइंस ऑफ गिनीज रिकॉर्ड के लिए हुआ यह इवेंट
यह इवेंट साइंस ऑफ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के ट्रैवलिंग एग्जीबिशन के तहत आयोजित किया गया। इसके पहले 35 कीवी को हवा में तलवार से काटकर स्लाइस बनाने का रिकॉर्ड था, जिसे डेविड रश ने तोड़ा।  

Share this article
click me!

Latest Videos

कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule