कभी देखे हैं इतने हाईटेक भिखारी, सड़कों पर QR कोड के साथ मांग रहे हैं भीख

Published : Dec 01, 2019, 04:39 PM IST
कभी देखे हैं इतने हाईटेक भिखारी, सड़कों पर QR कोड के साथ मांग रहे हैं भीख

सार

अब वो जमाना गया, जब लोग भिखारियों को छुट्टे ना होने का बहाना देकर आगे बढ़ जाते थे। अब तो भिखारी भी एडवांस हो गए हैं। वो अब ऑनलाइन भीख एक्सेप्ट कर रहे हैं। 

चीन: सड़क पर ट्रैफिक में फंसे हुए कई बार आपके पास भिखारी पहुंचते होंगे। कई बार लोग कुछ सिक्के देकर उन्हें आगे बढ़ा देते हैं या कई बार चेंज ना होने का बहाना बनाकर खुद आगे बढ़ जाते हैं। लेकिन इन दिनों चीन से सामने आई एक फोटो लोगों का ध्यान खींच रही है। यहां के भिखारी अब काफी एडवांस हो गए हैं। आप उन्हें चेंज ना होने का बहाना देकर नहीं जा सकते।  

ऑनलाइन ले रहे भीख 
चीन के ये भिखारी आपके पास भीख मांगने आते हैं। अगर आपने कैश दिया, तब तो सब ठीक है। लेकिन अगर आपने उन्हें चेंज ना होने का बहाना दिया तो अब हैरान होने की बारी आपकी है। ये भिखारी इस बहाने को सुनकर आगे नहीं बढ़ते। बल्कि अब आपसे ऑनलाइन भीख ट्रांसफर करने की बात कहते नजर आएंगे।  

साथ लेकर घूमते हैं QR कोड 
फेसबुक पर फाजिल इरवन नाम के शख्स ने चीन की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इसमें उन्होंने अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि जब वो अपने दोस्तों के साथ बाहर डिनर के लिए गए तो वहां एक भिखारी आई और उसने पैसे मांगे। जब उनकी दोस्त ने कहा कि उसके पास चेंज नहीं है, तो भिखारी ने QR कोड निकाला और उसे ऑनलाइन भीख ट्रांसफर करने को कहा।  

सीधे बैंक के खाते में पहुंचते हैं पैसे 
फाजिल ने लिखा कि ये देख उनकी दोस्त हैरान हो गई। उसे मज़बूरी में पैसे देने ही पड़े। ये पैसे सीधे महिला के अकाउंट में ट्रांसफर हो गई। लोग इस तस्वीर के सामने आने के बाद इसकी काफी चर्चा कर रहे हैं। इस तरह के कैशलेस भीख मांगने के तरीके ने लोगों का ध्यान खींचा है। 

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो