बीजेपी नेता को मोबाइल की जगह डिलीवर हुए पत्थर, लोगों ने कहा- राम मंदिर में करें इस्तेमाल

Published : Oct 31, 2019, 01:16 PM IST
बीजेपी नेता को मोबाइल की जगह डिलीवर हुए पत्थर, लोगों ने कहा- राम मंदिर में करें इस्तेमाल

सार

पश्चिम बंगाल के मालदा से बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी के शिकार हुए। उन्होंने अमेजन से मोबाइल फोन आर्डर किया था लेकिन फोन के डिब्बे में उन्हें पत्थर डिलीवर किये गए। 

पश्चिम बंगाल: ऑनलाइन शॉपिंग ने लोगों की लाइफ इजी कर दी है। जिन लोगों के पास मार्केट जाने का समय नहीं है, उनके लिए तो ऑनलाइन शॉपिंग वरदान है। साथ ही ऑनलाइन चीजें काफी सस्ती भी मिल जाती है। इस कारण भी लोग ऑनलाइन खरीददारी करना पसंद करते हैं। आज के समय में कई शॉपिंग वेबसाइट्स आ चुके हैं। साथ ही अलग-अलग ई-कॉमर्स कंपनियां बेस्ट ऑफर देकर लोगों को आकर्षित करते हैं। लेकिन इसी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में भी इजाफा हुआ है। इसी का ताजा शिकार बने हैं बीजेपी के सांसद। 

फेस्टिव सीजन में मिला दिखा 
पश्चिम बंगाल के मालदा से बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी के शिकार हुए। उनके बेटे ने अमेजन से सैमसंग का एक मॉडल ऑर्डर किया था। कुछ दिनों बाद उनका ऑर्डर डिलीवर किया गया। जब उन्होंने पैकेट खोला तो उसमें सैमसंग की जगह रेडमी नोट 5 का बॉक्स निकला। इस बॉक्स को खोलते ही नेताजी के होश उड़ गए। अंदर मोबाइल फोन की जगह पत्थर भरे हुए थे। 

कैश ऑन डिलीवरी था ऑर्डर 
सांसद ने मामले के बारे में बताया कि उन्होंने फोन सीओडी करवाया था। जिस समय डिलीवरी बॉय आया, वो घर पर नहीं थे। उनकी पत्नी ने डिलीवरी बॉय को 11 हजार 999 रुपए कैश पेमेंट कर दिया। जब उन्होंने पैकेट खोला तो उसमें से पत्थर निकले।  

लोगों ने लिए मजे 
इस खबर के वायरल होने पर लोगों ने भी नेताजी के जमकर मजे लिए। एक यूजर ने लिखा कि अब इन पत्थरों का इस्तेमाल मंदिर बनाने में किया जा सकता है। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि धोखा मिलने पर कैसा लगता है, अब महसूस हुआ? वहीं डॉ कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि सांसद जी, महसूस कीजिये कि आपको चुनाव जितवाने के बाद जनता को कैसा लगता है? 


 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली