बीजेपी नेता को मोबाइल की जगह डिलीवर हुए पत्थर, लोगों ने कहा- राम मंदिर में करें इस्तेमाल

पश्चिम बंगाल के मालदा से बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी के शिकार हुए। उन्होंने अमेजन से मोबाइल फोन आर्डर किया था लेकिन फोन के डिब्बे में उन्हें पत्थर डिलीवर किये गए। 

पश्चिम बंगाल: ऑनलाइन शॉपिंग ने लोगों की लाइफ इजी कर दी है। जिन लोगों के पास मार्केट जाने का समय नहीं है, उनके लिए तो ऑनलाइन शॉपिंग वरदान है। साथ ही ऑनलाइन चीजें काफी सस्ती भी मिल जाती है। इस कारण भी लोग ऑनलाइन खरीददारी करना पसंद करते हैं। आज के समय में कई शॉपिंग वेबसाइट्स आ चुके हैं। साथ ही अलग-अलग ई-कॉमर्स कंपनियां बेस्ट ऑफर देकर लोगों को आकर्षित करते हैं। लेकिन इसी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में भी इजाफा हुआ है। इसी का ताजा शिकार बने हैं बीजेपी के सांसद। 

फेस्टिव सीजन में मिला दिखा 
पश्चिम बंगाल के मालदा से बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी के शिकार हुए। उनके बेटे ने अमेजन से सैमसंग का एक मॉडल ऑर्डर किया था। कुछ दिनों बाद उनका ऑर्डर डिलीवर किया गया। जब उन्होंने पैकेट खोला तो उसमें सैमसंग की जगह रेडमी नोट 5 का बॉक्स निकला। इस बॉक्स को खोलते ही नेताजी के होश उड़ गए। अंदर मोबाइल फोन की जगह पत्थर भरे हुए थे। 

Latest Videos

कैश ऑन डिलीवरी था ऑर्डर 
सांसद ने मामले के बारे में बताया कि उन्होंने फोन सीओडी करवाया था। जिस समय डिलीवरी बॉय आया, वो घर पर नहीं थे। उनकी पत्नी ने डिलीवरी बॉय को 11 हजार 999 रुपए कैश पेमेंट कर दिया। जब उन्होंने पैकेट खोला तो उसमें से पत्थर निकले।  

लोगों ने लिए मजे 
इस खबर के वायरल होने पर लोगों ने भी नेताजी के जमकर मजे लिए। एक यूजर ने लिखा कि अब इन पत्थरों का इस्तेमाल मंदिर बनाने में किया जा सकता है। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि धोखा मिलने पर कैसा लगता है, अब महसूस हुआ? वहीं डॉ कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि सांसद जी, महसूस कीजिये कि आपको चुनाव जितवाने के बाद जनता को कैसा लगता है? 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

वक्फ की जमीन पर हो रहा Mahakumbh 2025? जानें मौलाना के इस दावे का क्या है सच । Waqf Board
Prayagraj Mahakumbh 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद #Shorts
महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, कड़ाके की ठंड में रोज करते हैं ये खतरनाक काम
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से सामूहिक विवाह तक, महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का हो रहा ऐसे प्रचार
क्या वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है MahaKumbh 2025 ? #Shorts #Mahakumbh2025