पिता की किडनी हुई खराब तो रिश्तेदारों ने मुंह फेरा, मसीहा बन सामने आया डेटिंग एप वाला प्रेमी

अमेरिका में रहने वाली एक लड़की के डेटिंग एप पर मिले प्रेमी ने उसके पिता को किडनी डोनेट कर मिसाल पेश की। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 7, 2019 6:36 AM IST

अमेरिका: कहते हैं कि मुसीबत में ही अपनों का पता चलता है। आपके शुभचिंतक कौन हैं और आपके लिए असल मायने में कौन केयर करता है, ये मुश्किल समय में ही पता चलता है? अमेरिका में रहने वाले एंड्र्यू ने डेटिंग एप पर बनी प्रेमिका के पिता को किडनी दान कर मिसाल पेश की है। 

बिना झिझके की मदद 
अमेरिका में रहनेवाले एंड्र्यू की मुलाकात एश्ले से एक डेटिंग एप पर हुई थी। दोनों का प्रेम परवान चढ़ा और दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा ली। इस बीच एश्ले के पिता पॉल टरकोट की तबियत काफी बिगड़ गई। डॉक्टर्स ने बताया कि उनके पिता की किडनी ट्रांसप्लांट करनी पड़ेगी। उस समय एश्ले ने अपने सभी रिश्तेदारों से मदद मांगी लेकिन किसी ने उनकी और उनके पिता की मदद नहीं की। लेकिन जब एंड्र्यू को इसकी जानकारी हुई, तो वो अपनी किडनी देने के लिए तुरंत तैयार हो गए। 

Latest Videos

शेयर की अपनी फीलिंग 
एंड्र्यू की किडनी पॉल से मैच कर गई और उन्होंने अपनी किडनी देकर अपनी प्रेमिका के पिता की जान बचाई। इस बारे में जब एंड्र्यू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एश्ले अपने पिता से बहुत प्यार करती हैं और वो एश्ले से। अपनी प्रेमिका की ख़ुशी के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने पॉल को किडनी देने का फैसला किया।  

एश्ले ने कहा थैंक्स 
एश्ले ने बताया कि जब उनके सभी रिश्तेदारों ने मदद से इंकार कर दिया तो उन्हें ऐसा लगा कि अब वो अपने पिता को नहीं बचा पाएंगी। एश्ले अपनी पर्सनल प्रॉब्लम्स एंड्र्यू से शेयर नहीं करती थी। लेकिन जब उसने कई बार परेशान होने की वजह पूछी तब उन्होंने अपने पिता के बारे में बताया और उसके लिए वो तैयार भी हो गए। 

पॉल को थी एंड्र्यू की चिंता 
वहीं ट्रांसप्लांट से पहले पॉल एंड्र्यू के लिए परेशान थे। उनके मुताबिक, एंड्र्यू को लंबी जिंदगी जीनी है। काम के साथ जिम्मेदारियां निभानी है। ऐसे में इतनी कम उम्र में ही एक किडनी दे देना वाकई बड़ी बात है। डेटिंग एप पर मिली लड़की की इतनी बड़ी मदद करना वाकई एंड्र्यू को मिसाल बना देता है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma