यहां सड़कों पर यूं पड़ी है कुत्ते बिल्लियों की लाश, एक अफवाह ने इंसान को बना दिया हैवान

पूरी दुनिया कोरोना वायरस के आतंक से जूझ रही है। चीन के वुहान से इस वायरस की शुरुआत हुई थी। लेकिन आज इसकी चपेट में दुनिया के कई देश आ चुके हैं। 

चीन: द सन की खबर के मुताबिक, चीन में एक अफवाह के बाद लोग अपने पालतू जानवरों को इमारतों से नीचे फेंक रहे हैं। इस कारण वहां सड़कों पर कुत्ते-बिल्लियों की लाश बिछी हुई है। इसके पीछे कारण है कोरोना वायरस को लेकर उड़ी एक अफवाह। इस अफवाह के बाद लोग अपने पालतू जानवर की जान ले रहे हैं।  

चीन से सामने आई खौफनाक तस्वीर 
सोशल मीडिया पर चीन से कई खौफनाक तस्वीरें सामने आ रही है। इसमें सड़कों पर कुत्तों और बिल्लियों की लाश पड़ी हुई है। लोग अपने पालतू जानवरों को बिल्डिंग से नीचे फेंक रहे हैं। इसके पीछे वजह बनी कोरोना वायरस से जुड़ी एक अफवाह। दरअसल, जैसे ही चीन के एक टीवी प्रोग्राम में वहां के एक डॉक्टर ली लांजुआन ने एक बयान दिया, उसके बाद लोग डर गए। डॉ ने अपने बयान में कहा कि अगर कोई जानवर इस वायरस से ग्रस्त जानवर के कांटेक्ट में आता है, वो इसे दूसरे इंसान तक फैला देता है। ऐसे में जानवर को तुरंत इंसान से अलग कर देना चाहिए।  

Latest Videos

एक बयान के बाद शुरू हुआ खेल 
इस बयान के सामने आने के बाद कुछ लोगों ने इस बयान को तोड़-मरोड़ कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसमें ये कहा गया कि कोरोना वायरस पालतू जानवरों से फ़ैल रहा है। इस अफवाह के बाद लोग अपने पालतू जानवरों को  खिड़कियों से नीचे फेंकने लगे। 

जारी करनी पड़ी सफाई 
इस मामले के बाद जब सड़कों पर जानवरों की बॉडी मिलने लगी, इसके बाद चीन ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क ने वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन का एक कोट ऑनएयर किया। जिसके मुताबिक, कोरोनावायरस कुत्ते और बिल्ली से नहीं फैलता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: PM मोदी ने सोनमर्ग में सार्वजनिक समारोह किया।
महाकुंभ 2025: पहले ही दिन दिखा ठिठुरती ठंड में श्रद्धा का सैलाब #shorts #mahakumbh2025
Dron ने दिखाया महाकुंभ मेले का मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा
महाकुंभ 2025 1st Day: जिंदगीभर याद रहेंगी ये 25 तस्वीरें
LIVE : प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन किया