रात के 1 बजे कपल ने होटल में किया चेक-इन, सुबह चीखते हुए बाहर भागा स्टाफ

बैंकॉक में एक होटल स्टाफ के होश तब उड़ गए जब कपल के चेकआउट करने के बाद वो रूम में सफाई के लिए गए। बिस्तर के नीचे उन्हें खून से सनी बॉडी नजर आई। लेकिन पुलिस के आने के बाद जो बात सामने आई उसने सबको हैरान कर दिया।  

बैंकॉक: दुनिया में ऐसे कई मामले सामने आते हैं जहां कपल होटलों में चेक इन करते हैं और फिर कमरे से उनकी बॉडी बरामद की जाती है। कई बार प्रेमी प्रेमिका की हत्या कर देता है, तो कई मामलों में प्रेमिका प्रेमी का काम तमाम कर देती है। लेकिन बैंकॉक से हाल में सामने आए एक मामले ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। होटल स्टाफ को कमरे में बॉडी नजर आई लेकिन जब पुलिस ने पहुंचकर जांच की तो सभी हंसने लगे।  

घंटेभर के लिए रुके कपल 
जानकारी के मुताबिक, यहां एक कपल ने 29 अक्टूबर को होटल में रात 1 बजे चेक इन किया। लेकिन इसके एक घंटे बाद ही दोनों वहां से निकल गए। स्टाफ को लगा कि शायद वो कुछ प्राइवेट मोमेंट्स के लिए आए थे। जिसके बाद वो वहां से निकल गए। अगली सुबह जब स्टाफ कमरे की सफाई करने पहुंचा तो कमरे से चीखते हुए बाहर निकला।  

Latest Videos

बिस्तर के किनारे थी 'लाश'
सफाई के लिए गए स्टाफ को बिस्तर पर ना बेडशीट नजर आया ना तकिए दिखे। जब कमरे में अंदर जाकर देखा तो नीचे उन्हें खून से स्ने बेडशीट नजर आए। ये देखने में लाश की तरह था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया। लेकिन पुलिस के आने पर कहानी ही बदल गई। 

लाश की असलियत ने हंसा दिया 
पुलिस ने पहुंच कर कमरे की जांच की। पता चला कि जिसे वो लाश समझ रहे थे, वो दरअसल, तकियों को बेडशीट में लपेटकर लाश जैसे बनाए गए थे। पुलिस ने जांच में पाया कि शायद कपल इंटिमेट होने के लिए रूम में आया था। लड़की के पीरियड्स चल रहे थे, जिसके कारण बेडशीट और तौलिए में खून लग गया। इस कारण कपल में उसे बॉडी की तरह लपेट कर रख दिया और खुद चेकआउट कर लिया। जब सारा मामला खुला तो पुलिस के साथ स्टाफ की भी हंसी छूट गई।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts