जब दरिंदे पिता ने पार की सारी हदें

Published : Oct 09, 2019, 12:56 PM ISTUpdated : Oct 09, 2019, 02:58 PM IST
जब दरिंदे पिता ने पार की सारी हदें

सार

सोशल मीडिया पर सरवाक कम्युनिटी नाम के फेसबुक पेज पर किसी ने एक पिता की दरिंदगी दिखाती फोटोज अपलोड की। इन तस्वीरों को देखने के बाद पुलिस भी जांच में जुट गई है। 

फिलीपीन्स: पिता अपने बच्चों को संरक्षण देता है। उसे हर तरह से सुरक्षित रखता है। लेकिन क्या हो अगर यही पिता हैवान बन जाए? ऐसे ही एक हैवान पिता की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस पिता पर ऐसी हैवानियत चढ़ गई कि उसने अपनी मासूम बेटी को तेजधार हथियार से काट दिया।  

फेसबुक पर अपलोड 
इंसान हो या जानवर, सभी अपने बच्चों को लेकर प्रोटेक्टिव होते हैं। लेकिन घायल ही में फेसबुक पर एक यूजर ने सरवाक कम्युनिटी नाम के फेसबुक पेज पर एक पिता की दरिंदगी दिखाती तस्वीरें पोस्ट की। बताया जा रहा है कि तस्वीर में दिख रहा शख्स नशे में था।  उसने इसी नशे में अपनी मासूम बच्ची के कपड़े उतारे और तेजधार हथियार से अपनी बच्ची को घायल कर दिया। इतना ही इसके बाद उसने अपनी और बेटी की फोटोज भी खींची। 

ये भी पढ़ें.... 
कमरे में अकेली सो रही थी बच्ची, रात में ली करवट और सुबह मिली लाश

AC चलाकर खाना बनाने लगा शख्स, फिर...

नहीं मिली कोई जानकारी 
इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद लोगों के कमेंट्स आने शुरू हो गए। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। जिस शख्स ने इन तस्वीरों को अपलोड किया, उसकी तलाश शुरू हो गई है। साथ ही पुलिस ने लोगों से ही अपील की है कि जो कोई भी इस शख्स को पहचानता है, वो तुरंत उन्हें जानकारी दे। 

ये भी पढ़ें....

सरकारी अस्पताल में तड़पती रही मरीज, 4 घंटे करती रही खून की उल्टियां

फटी बनियान पहनता है 'सबसे अमीर' शख्स, लड़कियों को यूं दिखाई अपनी औकात

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर