यहां होती है लाशों की खेती

Published : Aug 12, 2019, 12:37 PM ISTUpdated : Aug 12, 2019, 03:16 PM IST
यहां होती है लाशों की खेती

सार

फ्लोरिडा में एक ऐसी जगह है, जहां का नजारा काफी खौफनाक है। यहां कुछ फीट की दूरी पर एक बॉडी रखी रहती है, जिसे सड़ाया जाता है। इसका एक खास मकसद है। 

फ्लोरिडा: आज तक आपने खेतों में अनाज या सब्जियों की खेती होते हुए देखा होगा। लेकिन फ्लोरिडा में एक ऐसी जगह है, जहां लंबे घास के बीच लाशें यानी इंसानी डेड बॉडीज सड़ाई जाती है। 

खास मकसद से लाशों की खेती 
ये खेती यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा द्वारा संचालित ओपन एयर फोरेंसिक एंथ्रोपॉलजी लैब में होती है। जिसे लैब काउंटी जेल के पास रूरल एरिया में खोला गया है। इसे टैम्फोनमी लैब या फोरेंसिक कब्रिस्तान भी कहते हैं। वैज्ञानिक यहां मरने के बाद बॉडी में होने वाले प्रॉसेस को स्टडी करते हैं। 

खौफनाक होता है नजारा 
यहां खेत में लंबे घास के बीच पिंजरों में डेड बॉडीज रखी जाती है। उनपर कपड़े भी नहीं रहते। समय के साथ बॉडी कैसे सड़ रही है, इसका अध्यन किया जाता है। ये काम एक हेक्टेयर से थोड़े बड़े मैदान में किया जाता है। लाशों को गड्ढों में भी रखकर स्टडी किया जाता है। 

क्यों खोला गया ये लैब?
मरने के बाद इंसान की बॉडी कैसे खत्म होती है, उस दौरान शरीर में क्या बदलाव आते हैं, ये जानने के लिए इस लैब को खोला गया। साथ ही वैज्ञानिक ये भी जानने की कोशिश करते हैं कि लोगों के मरने के बाद आसपास के पर्यावरण पर इसका क्या असर पड़ता है?

दान में दी जाती है बॉडी 
इस मैदान में मौजूद बॉडीज दान में मिलती है। या तो लोग मरने से पहले खुद अपनी बॉडी दान कर जाते हैं या उनके परिजन बाद में ये फैसला लेते हैं। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस स्टडी से जल्द ही वो अहम डेटा जुटा पाएंगे। जिससे फोरेंसिक मामले बेहतर हो जाएंगे।  
 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली