अश्लील वीडियो सुन नहीं पाया कान से कमजोर शख्स, ठोंक दिया मुकदमा और कहा- मजा नहीं आया

न्यूयॉर्क में रहने वाले एक शख्स ने कई पोर्न वेबसाइट्स के खिलाफ मुकदमा दर्द किया है। इस शख्स को सुनाई नहीं देता। ऐसे में उसने इन साइट्स पर आरोप लगाया कि उसे वीडियो देख मजा नहीं आया क्योंकि उसे समझ नहीं आया कि एक्टर्स बोल क्या रहे हैं। 

न्यूयॉर्क: आपने कई फिल्में देखी होंगी, जिनमें नीचे सबटाइटल्स आते हैं। ऐसा ज्यादातर उन फिल्मों में होता है, जो दूसरी भाषा में बने होते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि दूसरे लोगों को समझ आए कि एक्टर्स बोल क्या रहे हैं। यहां तक कि दिव्यांग भी, जो सुन नहीं सकते, नीचे पढ़कर फिल्म एन्जॉय कर पाते हैं। इसी कड़ी में न्यूयॉर्क में रहने वाले सुलिस नाम के शख्स ने कई पोर्न वेबसाइट्स पर वीडियो के नीचे सबटाइटल्स ना डालने के लिए केस दर्ज करवाया है।  

कानून का दिया हवाला 
सुलिस सुन नहीं सकता। ऐसे में उसने अमेरिका के तीन बड़े पोर्नसाइट्स पोर्नहब, रेडट्यूब और यूपोर्न पर केस दर्ज किया है। सुलिस ने कोर्ट में कहा कि इन साइटों ने अमेरिकंस विथ डिसेबिलिटी एक्ट का उल्लंघन किया है। सुलिस ने ना सिर्फ सबटाइटल्स की मांग की है, बल्कि इसके बदले कम्पनी से हर्जाना भी मांगा है।  

Latest Videos

क्या है आरोप 
अपनी शिकायत में सुलिस ने तीन पेज का चार्ज इन साइट्स पर लगाया है। जिसमें उसने लिखा कि बिना सबटाइटल्स के सुनने में असमर्थ लोगों को वीडियो एन्जॉय करने में दिक्कत होती है। जबकि जो सुन सकते हैं वो उसे एन्जॉय करते हैं। ये वेबसाइट की जिम्मेदारी है कि जो वीडियो का कंटेंट सुन नहीं सकते, वो कम से कम उसे पढ़ सके। ऐसे में उन्हें हर वीडियो में सबटाइटल्स डालना चाहिए।  

वेबसाइट्स का क्या है कहना 
इस मुक़दमे के बाद पोर्नहब के वाईस प्रेसिडेंट ने कहा कि उनके वेबसाइट पर ऐसे कई वीडियो हैं, जिनमें सबटाइटल्स मौजूद हैं। ऐसे में सुलिस उन्हें देख सकते हैं। बता दें कि सुलिस वही शख्स है, जिसने इससे पहले फॉक्स न्यूज पर भी खबरों के नीचे सबटाइटल्स नहीं डालने पर केस दर्ज करवाया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts