प्रदूषण के बीच रोमांस का तड़का! जानें वायरल हो रहे वेडिंग फोटोशूट का सच

दिल्ली में हवा जहरीली हो चुकी है। एयर क्वालिटी बेहद गंभीर है। सोमवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 438 था। जो चिंता का विषय है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक कपल का प्री-वेडिंग फोटोशूट वायरल हो रहा है, जो उन्होंने दिल्ली के प्रदूषण के बीच करवाया है। 

नई दिल्ली: पहले का जमाना और था, जब लोग शादी में फोटोशूट करवाते थे। वेडिंग एल्बम बनाई जाती थी। आज के समय में प्री-वेडिंग फोटोशूट फैशन में है। कपल शादी से पहले यूनिक अंदाज में फोटोशूट करवाते हैं। कोशिश की जाती है कि ये फोटोशूट सबसे हटके हो। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसे कपल का फोटोशूट वायरल हो रहा है, जो गंभीर मैसेज भी दे रहा है।  

मास्क लगाकर करवाया फोटोशूट 
दिल्ली के फोटोग्राफर आशीष पारीख द्वारा खींची गई इस कपल की तस्वीर इन दिनों वायरल हो रही है। ये फोटोग्राफर लोगों का ध्यान दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर पर दिलवाना चाहता था। इसके लिए उसने दिल्ली के फेमस स्पॉट्स पर कपल की तस्वीरें तो खींची लेकिन उन्हें मास्क भी पहना दिया। दिवाली के बाद से दिल्ली की हवा का जो असर हुआ है, उसे दिखाने के लिए लोग इस फोटो को शेयर कर रहे हैं।  

Latest Videos

दो साल पुरानी है तस्वीर 
आशीष ने अपनी वाइफ के साथ मिलकल दिल्ली के स्मॉग की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की। जिसका नतीजा ये फोटो था। लेकिन आपको बता दें कि ये तस्वीर 2017 दिसंबर की है। दो साल पुरानी ये तस्वीरें एक बार फिर वायरल हो रही हैं। 

दिवाली के बाद से बिगड़ा मिजाज 
दिल्ली का मिजाज हर साल दिवाली के बाद बिगड़ जाता है। पटाखों के कारण एयर पॉल्यूशन बढ़ जाता है। हर साल लोगों से पटाखे ना जालाने की अपील की जाती है, लेकिन इसका कोई परिणाम सामने नहीं आता।  

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल