शख्स को लगा- बुढ़ापे के कारण कमजोर हो गई थी आंखें, चेक करते ही डॉक्टर्स की निकल पड़ी चीख

Published : Oct 27, 2020, 12:29 PM ISTUpdated : Oct 27, 2020, 01:07 PM IST
शख्स को लगा- बुढ़ापे के कारण कमजोर हो गई थी आंखें, चेक करते ही डॉक्टर्स की निकल पड़ी चीख

सार

पूर्वी चीन के जिआंगसु के सूजो शहर में रहने वाले 60 साल के वान को कुछ महीनों से आंख में दर्द महसूस हो रहा था। उन्हें लगा कि शायद बढ़ती उम्र के चलते उनकी नजर कमजोर हो रही है। लेकिन जब उसने डॉक्टर को दिखाया तो उनके होश उड़ गए। दरअसल, उस आदमी की आंखों में एक-दो नहीं बल्कि 20 जिंदा कीड़े थे, जिसे ऑपरेशन की मदद से बाहर निकाला गया।

हटके डेस्क : चाइना (China) में एक 60 साल के बुजुर्ग को लगा की बुढ़ापे के कारण उसकी आंखे कमजोर हो रही है, लेकिन जब उसने डॉक्टर को दिखाया तो उनके होश उड़ गए। दरअसल, पूर्वी चीन के जिआंगसु के सूजो शहर (Suzhou in eastern China's Jiangsu) में रहने वाले वान (Wan)जब सूजो के एक अस्पताल में अपनी आंख दिखाने के लिए गए तो डॉक्टर्स को उनकी दाहिनी पलक के नीचे कुछ कीड़े दिखाई दिए। इसके बाद ऑपरेशन की मदद से उनकी आंखों से एक दो नहीं बल्कि 20 सफेद पतले राउंडवॉर्म निकाले गए। इन कीड़ों को नेमाटेड (nematodes) कहा जाता है, जो आंख के अंदर रहकर उन्हें बहुत नुकसान पहुंचा सकते है। 

वीडियो रिकॉर्ड कर दिखाए गए कीड़े
ऑपरेशन के दौरान एक वीडियो भी बनाया गया, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि डॉक्टर डॉ शी टिंग, वान की आंख से जिंदा कीड़े निकाल रहे हैं। पतली सी चिमटी की मदद से डॉक्टर ने उनकी आंखों से एक- एक करके ये वॉर्म निकाले और उन्हें एक कंटेनर में रखा। 

क्या कहते हैं डॉक्टर
डॉक्टर डॉ शी टिंग ने बताया कि आमतौर पर ये कीड़े कुत्तों, बिल्लियों और अन्य जानवरों में पाए जाते है। लेकिन इस बार किसी इंसान की आंख में इस तरह के कीड़े दिखाई दिए है। उन्होंने बताया कि वॉर्म के लार्वा को कीड़े के रूप में विकसित होने में लगभग 15 से 20 दिन लगते हैं। यानी काफी समय से ये कीड़े वाम की आंख में थे। हालांकि वाम का कहना है कि उनके पास घर पर कोई पालतू जानवर नहीं है, लेकिन वह बाहर एक्सरसाइज करते हैं और हो सकता है कि उसी समय वह जानवरों के संपर्क में आए हों। डॉक्टर ने कहा कि उन्हें इससे सावधान रहने की जरुरत है, क्योंकि ये निमेटोड जनवरों से इंसान में ट्रांसफर हो जाते है।

देश-दुनिया की शॉकिंग और वीयर्ड खबरें पढ़ें

डॉक्टर्स ने गलती से इंसान के शरीर में ढूंढा नया अंग, सिर के इस जगह मिला ये पार्ट

मजबूत है कलेजा तभी देखें पाकिस्तान ब्लास्ट की ये तस्वीरें, पढ़ते-पढ़ते ही मांस के लोथड़ों में बदल गए मासूम बच्चे

सालों से वीरान पड़े इस गुफा की दीवारें भी हैं सोने से बनी, अचानक ही इस देश में मिला सोना ही सोना

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली