- Home
- Viral
- मजबूत है कलेजा तभी देखें पाकिस्तान ब्लास्ट की ये तस्वीरें, पढ़ते-पढ़ते ही मांस के लोथड़ों में बदल गए मासूम बच्चे
मजबूत है कलेजा तभी देखें पाकिस्तान ब्लास्ट की ये तस्वीरें, पढ़ते-पढ़ते ही मांस के लोथड़ों में बदल गए मासूम बच्चे
- FB
- TW
- Linkdin
पेशावर के पुलिस ऑफिसर वकार अज़ीम ने लोकल मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि ये विस्फोट तब हुआ जब एक मौलवी पेशावर के कमिअ जुबैरिया मदरसा में लेक्चर दे रहा था। इसी दौरान तेज धमाका हुआ।
विस्फोट ठीक सुबह साढ़े आठ बजे हुआ। जब स्पिन जमात मस्जिद में मौलवी बच्चों को पढ़ा रहे थे। इस विस्फोट में मरने वाले और घायलों में सबसे ज्यादा बच्चे ही हैं।
विस्फोट किसी सुसाइड बम से नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि मदरसे के अंदर एक बैग में ही बम रखा गया था। इसे विस्फोट से कुछ मिनट पहले ही किसी ने अंदर रखा था।
पेशावर अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत की प्रांतीय राजधानी है। यह प्रांत हाल के वर्षों में इस तरह के आतंकवादी हमलों का मेन स्पॉट रहा है, लेकिन इस स्तर के अटैक की किसी ने उम्मीद नहीं की थी।
बता दें कि पेशावर में हुए इस ताजा हमले से ठीक दो दिन पहले ही दक्षिण-पश्चिमी शहर क्वेटा में भी बमबारी हुई थी। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के ठीक दो दिन बाद पेशावर के मदरसे को उड़ा दिया गया।
विस्फोट के बाद की तस्वीरें शॉकिंग हैं। बारूद से भरे बैग के नजदीक बैठे लोगों की बॉडी मांस के लोथड़ों में बदल गई। हर तरफ खून और लोगों की चीखें सुनाई दी।
वहीं मस्जिद के अंदर मुख्य प्रेयर हॉल को भी काफी नुकसान पहुंचा। हॉल की छत कई जगह से गिर गई और जमीनदोज हो गई।
घायलों को अस्पताल ले जाकर उनका इलाज करना सबसे पहली प्राथमिकता है। घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम जोरों से लगी हुई है। हर तरफ खून से सने लोगों को उठा कर अस्पताल ले जाया जा रहा है।
डॉन की खबर के मुताबिक, मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है क्यूंकि घायलों में कई की हालत काफी गंभीर है। ऐसे में उनकी स्थिति ठीक ना होने पर आंकड़ा बढ़ता जाएगा।