दुनिया में पहली बार ड्राइवरलेस स्मार्ट ट्रेन की सर्विस शुरू हो गई है। यह पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संचालित है।
हटके डेस्क। दुनिया में पहली बार ड्राइवरलेस स्मार्ट ट्रेन की सर्विस शुरू हो गई है। यह पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संचालित है। पिछले सोमवार 30 दिसंबर को इस ट्रेन ने चीन के बीजिंग से झांगजियाको के बीच करीब 174 किलोमीटर का सफर पूरा किया। इस दौरान ट्रेन 10 स्टॉप पर रुकी। यह दूरी तय करने में ट्रेन को 47 मिनट का समय लग गया।
पहली स्मार्ट हाई स्पीड ट्रेन
बता दें कि चीन ने दुनिया की पहली स्मार्ट हाई स्पीड ट्रेन का संचालन शुरू किया है, जो पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड है और इसे चलाने के लिए किसी इंसान की जरूरत नहीं है। यह रोबोट से संचालित है। यह पहली ड्राइवरलेस ट्रेन है, लेकिन आपात स्थिति में नजर रखने के लिए ट्रेन के बोर्ड पर एक आदमी तैनात रहेगा। यह ट्रेन 5 G सुविधा से जुड़ी हुई है। इसमें वायरलेस चार्जिंग की फैसिलिटी भी है।
रोबोट से होगा संचालन
पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाली इस ट्रेन को रोबोट संचालित करेंगे। रोबोट ही इसके मेंटेनेंस का काम देखेंगे। ट्रेन में कोई खराबी आ जाने पर रोबोट ही उसे ठीक करेंगे। कहा जा रहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस ऐसे रोबोट दुनिया में पहली बार बनाए गए हैं।
शीतकालीन ओलिम्पिक के लिए शुरू की गई ट्रेन
यह ट्रेन साल 2022 में चीन में होने वाले शीतकालीन ओलिम्पिक खेलों के मद्देनजर शुरू की गई है। इसके साथ ही चीन और कई नई सेवाएं शुरू करेगा, जो हाई टेक्नोलॉजी पर आधारित होंगी। इस ट्रेन के निर्माण में 56, 496 करोड़ रुपए की लागत आई है। बता दें कि 2022 में होने वाले शीतकालीन ओलिम्पिक खेल बीजिंग और झांगजियाको शहरों में होगी, जिनके बीच यह ट्रेन चलाई गई है।